
संवाददाता।
कानपुर। उत्तर प्रदेश में फिर मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है। आज वेस्ट यूपी के 11 जिलों में बारिश हो सकती है। 3 दिन बाद पूर्वांचल के 7 शहरों में भी बारिश होगी। हालांकि, इस दौरान गर्मी से कुछ खास राहत नहीं मिलने वाली है। 24 घंटे में प्रयागराज सबसे गर्म शहर रिकॉर्ड हुआ। दिन का तापमान 34.8°C हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के 75 जिलों में दिन का औसत तापमान 32°C रिकॉर्ड किया गया है। इसके अलावा, यूपी में बिजनौर सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 11.2°C दर्ज किया गया। सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं ने एक मजबूत विक्षोभ बनाया है। इसका असर कश्मीर से लेकर उत्तर प्रदेश तक रहेगा। पश्चिमी यूपी में आज बारिश हो सकती है। आने वाले कुछ दिनों में बारिश के आसार फिर से बन रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, बागपत, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच में बारिश के आसार हैं। 16 मार्च को सोनभद्र, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी में भी बारिश हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक, 3 मार्च को एक दिन में यूपी में 7.7 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई। ये सबसे अधिक थी। वहीं बीते सप्ताह औसतन 1.7 मिमी. के मुकाबले 8.6 मिमी. बारिश हो चुकी है। ये औसत से 403 फीसदी ज्यादा रही।