November 23, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में चकेरी थाने की पुलिस ने रामदेवी पुल के पास से एक युवक को 905 ग्राम चरस के साथ अरेस्ट किया है। पकड़ा गया शातिर बिहार से कानपुर और आसपास के जिलों में चरस तस्करी करता था। पुलिस पकड़े गए तस्कर के मोबाइल और पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर चरस तस्करी के सिंडीकेट का खुलासा करने का प्रयास कर रही है। एडीसीपी पूर्वी लखन यादव ने बताया कि चकेरी थाने की पुलिस को इनपुट मिला था कि बिहार से कानपुर में बड़े पैमाने पर चरस तस्करी की जा रही है। चकेरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर शनिवार को उन्नाव से कानपुर आने वाले हाईवे पर रामादेवी रैंप के पास चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस को देखकर एक युवक ने  भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी में उसके बैग से 905 ग्राम चरस बरामद हुई है। पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान खूबी थाना रामगड़वा जिला मोतीहारी निवासी जयनाथ यादव बताया। जयनाथ के मोबाइल से कई चरस तस्करों के मोबाइल नंबर मिले हैं। पूछताछ में भी अहम जानकारी सामने आई है। पुलिस अब पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर पूरे सिंडीकेट का खुलासा करने का प्रयास कर रही है। इधर चरस तस्कर को चकेरी पुलिस ने  कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *