संवाददाता।
कानपुर। नगर के साढ़ में युवक का शव गांव के किनारे पेड़ पर फंदे पर लटकता मिला है। ग्रामीणों ने युवक का शव पेड़ पर लटकता देखा तो पुलिस और परिजनों को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक की हत्या कर शव पेड़ पर फांसी के सहारे टांगें जाने की आशंका जताई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। साढ़ थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव निवासी लक्ष्मीकांत ने बताया कि वह होम गार्ड है। मंगलवार देर रात उनका 23 वर्षीय बेटा आलोक अपने ननिहाल गूंजा से निबियाखेडा बारात में गया हुआ था। सुबह उसका गांव के किनारे स्थित तालाब के पास नीम के पेड़ पर शव रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर लटकता मिला है। ग्रामीणों ने युवक का शव पेड़ पर रस्सी के सहारे फंदे पर लटकता देखा तो पुलिस और परिजनों को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को पेड़ पर टांगे जाने की आशंका जताई है। मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाने के साथ युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। साढ़ थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।