
संवाददाता।
कानपुर। नगर के सेन पश्चिम पारा के कसिगवां में मौसेरे भाइयों की जलकर मौत के मामले में आक्रोशित परिजन आज सड़क पर उतर आए। परिवारीजनों ने एफआईआर में नामजद आरोपियों की अरेस्टिंग को लेकर सड़क जाम कर हंगामा किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सेन थाने की पुलिस और एसीपी ने परिवारीजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिलाकर शांत कराया। सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के कसिगवां गांव का रहने वाले सुनील (22 वर्ष) और उनके मौसी के बेटे राज उर्फ छोटू (20 वर्ष) की जलकर मौत हो गई थी। परिवार के लोगों ने आरोप लगाया था कि परिवार के लोगों ने ही करोड़ों की प्रॉपर्टी लालच में हत्या की है। इसके साथ ही मृतक सुनील के चचेरे भाई विनोद सिंह और गांव के कल्याण के खिलाफ सेन पश्चिम पारा थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मृतक राज के पिता प्रेम कुमार समेत अन्य परिवार के लोग शुक्रवार को सड़क पर आ गए। महिलाओ और बच्चो ने सड़क पर लेटकर जाम लगा दिया। इसके साथ ही आरोपी विनोद और कल्याण की अरेस्टिंग की मांग करने लगे। हंगामा-बवाल और जाम की सूचना मिलते ही एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा, एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार और सेन थाना समेत सर्किल फोर्स मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित परिवार के लोग शांत हुए।डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार ने बताया कि मौसेरे भाइयों की जलकर मौत के मामले की जांच प्राथमिकता पर की जा रही है। अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ फोरेंसिक रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है। इससे साफ हो सकेगा कि हत्या है या हादसा। साक्ष्य मिलते ही आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।