October 19, 2025

कानपुर। साढ़ थाना क्षेत्र के कुमहऊंपुर गांव में अपने मौसी के घर पर एक युवक का शव फंदे पर गुरुवार को लटका हुआ पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस कहना है कि प्रथम दृष्टया घटना आत्महत्या की प्रतीत हो रही है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

   पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीन्द्र कुमार ने बताया कि कानपुर नगर के कर्चुलीपुर गांव निवासी श्याम बिहारी उर्फ छोटेलाल 35 वर्ष पुत्र जगनंदन पासवान बीते कुछ दिनों से अपनी मौसी के घर कुमहऊंपुर में रहता था। गुरुवार की सुबह उसका शव फंदे से लटका हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची थी। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

   हालांकि परिवार के लोगों ने किसी प्रकार की अभी तक शंका नहीं जताया है और इस संबंध में कोई तहरीर भी नहीं मिली है। यदि कोई तहरीर मिलती है तो आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। आत्महत्या की वजह दिमागी तनाव बताया जा रहा है।

————–

फांसी लगाकर युवक ने दी जान

कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र के विश्वबैंक बर्रा जे-ब्लॉक में  बुधवार की रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरूवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। आत्महत्या की वजह घरेलू कलह बताया जा रहा है।

  पुलिस उपायुक्त दक्षिण रविन्द्र कुमार ने बताया कि बर्रा  के विश्वबैंक बर्रा जे-ब्लॉक निवासी आशीष सैनी 36 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद सैनी कतिपय कारणों से क्षुब्ध होकर बुधवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरूवार सुबह परिवार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पूछताछ के दौरान परिवार के लोगों से हुई बात चीत से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आत्महत्या की वजह घरेलू कलह है।

मोहम्मद अली पार्क में हुई फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तार, दो तमंचा व कारतूस बरामद

कानपुर। चमनगंज थाने की पुलिस बुधवार की रात मो.अली पार्क में हुई फायरिंग की वारदात का खुलासा करते हुए गुरुवार को तीन युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से दो तमंचा और कारतूस बरामद किया है। पुलिस कहना है कि एक ही युवती से दो युवक बात करने को लेकर विवाद सामने आया है।

   पुलिस उपायुक्त मध्य आर.एस.गौतम ने बताया कि पकड़े आरोपितों में चमनगंज थाना क्षेत्र के घोसियाना निवासी मुन्ना उर्फ अदनान और फरहान एवं इसी थाना क्षेत्र के आसिफ हुसैन हाता निवासी ओसमा है। पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से दो तमंचा और 315 बोर के कारतूस बरामद हुए है।

    पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि कर्नलगंज निवासी हातिफ और ताहा निवासी प्लॉट नंबर 4 चमनगंज दोनों एक ही युवती से फोन पर बात करते थे। लड़की से बात करने को लेकर दोनों पक्ष बुधवार की रात मोहम्मद अली पार्क में जुटे हुए थे। बातचीत के दौरान दोनो पक्ष भिड़ गए और अंधेरे में फायरिंग करते हुए भाग निकले। हालांकि फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पहुंची और जांच के बाद जानलेवा हमला समेत विभिन्न धाराओं में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके संदिग्धों की तलाश कर रही थी।

    घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार आरोपितों की पहचान हुई और पुलिस की टीमों ने आज पकड़ा और विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया और अन्य फरार संदिग्धों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News