संवाददाता।
कानपुर। प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। गुरुवार शाम को प्रयागराज में 15 मिनट तक बारिश हुई। इस दौरान ओले भी गिरे। वहीं आगरा में सुबह से रुक-रुककर बूंदाबांदी हो रही है। जबकि वाराणसी में पूरी रात में बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आई है। अयोध्या-लखनऊ में सुबह से घना कोहरा छाया है। दोनों शहरों में विजिबिलिटी 200 मीटर रह गई है। मौसम विभाग ने आज यूपी के 15 जिलों में बारिश का अलर्ट दिया है। इसका केंद्र पूर्वांचल के जिले होंगे। बुधवार की बात करें तो 24 घंटे में यूपी के 35 शहरों में बारिश हुई। फतेहपुर में सबसे ज्यादा 15.9 मिमी. बारिश हुई। इसके बाद हमीरपुर में 15 मिमी और सुल्तानपुर में 11 मिमी. बारिश रिकॉर्ड हुई।इधर, सीएम योगी ने बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अफसरो को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अफसर क्षेत्र का दौरा करें और राहत कार्य पर नजर रखें। इसके अलावा बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित लोगों की मदद करें। आपदा से हुई जनहानि से प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द सहायता राशि दी जाए। बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, कानपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, रायबरेली। झांसी का तापमान तेजी से चढ़ने लगा है। लगातार तीसरे दिन प्रदेश में झांसी सबसे गर्म शहर रहा। यहां 34.2°C अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान की बात करें तो नजीबाबाद में 11.5 डिग्री रहा, ये प्रदेश में सबसे कम रहा। सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया, ”अभी कोई नया पश्चिमी विक्षोभ आता नहीं दिख रहा है, इसलिए अब गर्मी के लिए लोगों को तैयार हो जाना चाहिए। दिन के साथ ही अब रात का तापमान भी चढ़ने लगेगा। इस बारिश से मौसम में ठंडक न के बराबर ही होगी। धूप की किरणें भी अब सीधी पड़ रही हैं।” डॉ. पांडेय ने बताया, ”1 हफ्ते के दौरान बारिश होने के बाद भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। औसतन करीब 8°C तक तापमान बढ़ चुका है। दिन का औसतन तापमान 25 डिग्री तक पहुंच चुका है, जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के पार जा चुका है।”