November 23, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में मेट्रो के सेकेंड कॉरिडोर के लिए काकादेव में 25 फरवरी से 2 साल के लिए डायवर्जन प्लान लागू कर दिया जाएगा। काकादेव में सेकेंड कॉरिडोर के अंडरग्राउंड सेक्शन का काम शुरू किया जाना है। मेट्रो ने जानकारी देते हुए बताया कि कानपुर ट्रैफिक पुलिस से अनुमति मिलने के बाद डायवर्जन को लागू कर दिया गया है। डायवर्जन प्लान के तहत देवकी चौराहे से नीरक्षीर चौराहे के बीच का मार्ग अवरूद्ध रहेगा। रावतपुर क्रॉसिंग से नीरक्षीर चौराहे की ओर जाने वाले वाहनों को देवकी चौराहे से बाएं मुड़कर काकादेव थाने के बाद दाहिने मुड़ना होगा। यहां से वाहन इंदिरा एवेन्यू रोड पर दाहिने मुड़कर बीमा अस्पताल, पांडु नगर से फिर दाहिने मुड़ने के बाद नीरक्षीर चौराहे तक पहुंच सकेंगे। डबलपुलिया की तरफ से देवकी चौराहा की ओर जाने वाले वाहनों को नीरक्षीर चौराहे से बाएं मुड़कर टिप्सा ऑफिस के पास से दाहिने मुड़ना होगा। इस मार्ग पर आगे भदौरिया चौराहे से फिर दाहिने मुड़कर गणेश मंदिर रोड होते हुए देवकी चौराहा पहुंच सकेंगे। बता दें कि कानपुर मेट्रो के लगभग 8.6 किमी लंबे कॉरिडोर-2 (सीएसए से बर्रा-8) में तीन अंडरग्राउंड स्टेशन रावतपुर, काकादेव और डबल पुलिया का निर्माण होना है। इस कार्य के लिए दिसम्बर 2023 में केपीआईएल-गुलेरमक संयुक्त उद्यम को टेंडर अवॉर्ड किया गया था। इसके तहत अंडरग्राउंड सेक्शन में टीबीएम से टनल निर्माण, डबल पुलिया के बाद रैंप, मुख्य लाइन और डिपो को जोड़ने के लिए कॉरिडोर-2 के डिपो में रैंप तथा भूमिगत मेट्रो स्टेशनों के निर्माण किए जाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *