July 3, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर के नरवल तहसील क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे-मील नहीं बनने का मामला प्रकाश में आया है। मिड-डे-मील नहीं बनने पर घर से खाकर लौट रही छात्रा को बाइक चालक ने टक्कर मार दी। जिससे उसका पैर टूट गया। जिसके बाद उप जिलाधिकारी नरवल ने इस मामले में जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है। विकास खंड सरसौल के ह्र्दयखेड़ा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को मिड डे मील न बनने पर कक्षा तीन की छात्रा अर्पिता घर खाना खाने गई। विद्यालय लौटते वक्त उसे एक बाइक ने टक्कर मार दी। अर्पिता गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में छात्रा का पैर टूट गया, जहां देर रात छात्रा के पैर का ऑपरेशन हुआ। मामले की  जानकारी मिलते ही उप जिलाधिकारी नरवल ऋषभ वर्मा ने तत्काल जांच के आदेश दिए। मौके पर नायाब तहसीलदार अजय कुमार ने पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। जिसमें विद्यालय में मिड-डे-मील का भोजन नहीं बना था। पूछताछ में विद्यालय हेड मास्टर शाइस्ता चौधरी ने बताया कि सिलेंडर में गैस न होने के कारण एमडीएम लेट बन पाया है। जिसके बाद नायाब तहसीलदार ने जांच कर रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी।  उप जिलाधिकारी नरवल ऋषभ वर्मा ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी कानपुर को प्रेषित की जाएगी। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। जांच में दोषी में पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News