संवाददाता।
कानपुर। नगर में महिला महाविद्यालय, किदवई नगर, कानपुर की एनएसएस इकाई की ओर से सोमवार को एकदिवसीय शिविर का आयोजन अभिग्रहित बस्ती शिल्पी नगर में किया गया। आज के इस कार्यक्रम का मुख्य विषय सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम था। सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजु चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न पोस्टर, बैनर तैयार किए गए थे। इस पर सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगन, यातायात चिन्ह आदि बनाए गए। इनको हाथों में लेकर छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन महाविद्यालय से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होता हुआ, अभिग्रहित बस्ती तक किया गया। सड़क सुरक्षा रैली में स्वयंसेवक सड़क सुरक्षा से संबंधित बैनर पोस्टर लेकर और नारे लगाते हुए आगे चल रहे थे। स्वयंसेवकों ने मुख्य मार्ग पर ऐसे वाहन चालकों को रोका जो यातायात के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। बिना हेलमेट लगाए मोटरसाइकिल चलाने वाले चालकों को रोककर उन्हें यातायात के नियमों से परिचित कराया गया। हेलमेट के उपयोग से संबंधित लाभ के बारे में उन्हें बताया गया। चालकों को रोककर यातायात संबंधी नियमों से परिचित कराया गया। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा यातायात संबंधी नियमों से लोगों को अवगत कराकर जन जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया। प्राचार्य प्रो. अंजु चौधरी ने कहा कि वाहन चलाते समय हमें यातायात नियमों का पूरा ध्यान रखना चाहिए। बल्कि उसके लिए दूसरों को भी जागरूक करते चलना चाहिए। दो पहिया वाहन में हेलमेट व चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट जरूरी लगाए। आज के शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सबा यूनुस के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा उत्साह पूर्वक प्रतिभा किया गया। शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का भी इस पूरे कार्यक्रमों में सहयोग रहा।