संवाददाता।
कानपुर। नगर के किदवई नगर स्थित महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गुरुवार को शिल्पी नगर बस्ती ढकनापुरवा में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य बस्ती के बच्चों व महिलाओं को सरकार की नवीन योजनाओं, स्वास्थ्य, स्वच्छता और शिक्षा के महत्व के विषय पर जागरूक करना था। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सबा यूनुस ने बताया कि इस शिविर से हमारे नए स्वयंसेवकों को अनुभव प्राप्त हुआ है। इस शिविर द्वारा हम बस्ती में रह रहे लोगों की समस्याओं से रुबरू हुए, ताकि आगामी एक सप्ताह के शिविर में हम बस्ती के लोगों की समस्या का समाधान कर सकें। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व एनएसएस प्रभारी डॉ. सीमा वर्मा थी। उन्होंने हमारे स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य व महत्व से सभी को अवगत कराया। इसके बाद हमारे स्वयंसेवकों ने बस्ती में पढ़ रहे बच्चों से पढ़ाई तथा उनके पाठ्यक्रम पर बात की। बस्ती की महिलाओं से वहां की समस्याएं जानी तथा उन्हें स्वच्छता के महत्व और अस्वच्छता से होने वाली हानि से अवगत कराया। उन्हें प्रेरित किया गया कि वह अपने घर के साथ-साथ आस पास भी स्वच्छता का ध्यान रखे। बस्ती के लोगों द्वारा बताई गई समस्याएं स्वयंसेवकों ने नोट भी की, जैसे कि बस्ती में पानी न होने की समस्या, बिजली न होने के कारण लोगों के काम और बच्चों की पढ़ाई में बाधा आना। इस शिविर में सभी स्वयंसेवकों को जरूरतमंदों की सेवा करने का मौका दिया गया और प्रेरित किया कि सभी सेवक बढ़ चढ़ के इस शिविर का हिस्सा बनें। स्वयंसेवकों ने बच्चों के साथ कुछ पल बिताएं और उनसे बातें साझा की। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बच्चों ने भी कई बातें की।