November 21, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर निगम ने महात्मा गांधी की आगामी 154वीं जयंती के मौके पर  स्वच्छता का अखंड अभियान शुरू किया है। शनिवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने 207 घंटे के महाअभियान का शुभारंभ जोनल कार्यालय-5 स्थित जागेश्वर अस्पताल से किया। शनिवार शाम 4 बजे अभियान शुरू हुआ, गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को इसका समापन सुबह 9 बजे नगर निगम मुख्यालय में होगा। इस अभियान को निकुंज एजुकेशन सोसाइटी बुलन्दशहर के 35 सदस्यीय टीम और नगर निगम कानपुर की टीम के सहयोग से शुरू किया गया है। अभियान के शुभारंभ के मौके पर महापौर ने कहा कि नगर निगम को ऐसी रणनीति बनानी चाहिए कि हर दिन स्वच्छता महाभियान निरन्तर चलता रहे, इसके लिए प्रत्येक जोन से हर वार्ड से छंटनी करते हुए लगभग 100-100 सफाई कर्मचारियों की एक टीम बनाई जाए, जो अपने जोन के हर वार्ड में सफाई महाभियान निरन्तर चलाती रहे। जो जोन स्वच्छता में प्रथम आएगा, उस जोन के सफाई कर्मचारियों के वेतने में बढ़ोत्तरी की जाएगी। जो जोन फिसड्‌डी होगा वहां सफाई कर्मियों का वेतन काटा जाएगा। अभियान के दौरान नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय संखवार और डा. अमित सिंह, वरिष्ठ पार्षद नवीन पंडित भी मौजूद रहे। जोन-1 में टाटमिल चौराहा से घंटाघर से मालरोड होते हुए बासमण्डी चौराहा से लाटूश रोड होते हुए लालता प्रसाद चौराहा से मूलगंज से नई सड़क होते हुए सद्भावना चौकी से पुस्तक मार्केट से कोतवाली चौराहा से मेस्टन रोड होते हुए मूलगंज चौराहा से हालसी रोड से बादशाही नाका से घंटाघर चौराहा से एक्सप्रेस रोड रैन बसेरा से नरौना चौराहा से पनचक्की चौराहा से सेन बालिका डिग्री कालेज से एलआईसी चौराहा से फूलबाग चौराहा से मेघदूत चौराहा से इनकम टैक्स रोड होते हुए चेतना चौराहा से जिलाधिकारी कार्यालय से सरसैयाघाट से ग्रीन पार्क चौराहा तक। जोन-2 में यशोदानगर चौराहा से श्रीराम चौक देवकी नगर चौराहा से नमक फैक्ट्री चौराहा गोपाल नगर चौराहा तक, गोपाल नगर चौराहा टैम्पो स्टैंड से छप्पन भोग चौराहा श्यामनगर तक, छप्पन भोग चौराहा श्यामनगर से त्रिमूर्ति मन्दिर जीटी रोड, त्रिमूर्ति मन्दिर जीटी रोड से हरजेन्द्रनगर चौराहा तक, हरजेन्द्रनगर चौराहा से वापसी रामादेवी चौराहा, रामादेवी चौराहा से मनोज इंटरनेशनल होते हुए टाटमिल चौराहा। जोन-3 में सचान नहरिया से सचान चौराहे से बीजेपी कार्यालय तक, बीजेपी कार्यालय से मौरंग मंडी होते हुए अलंकार गेस्ट हाउस से सोटे बाबा मन्दिर तक, सोटे बाबा मन्दिर से साइड नं.-1 से सोटे बाबा मन्दिर से किदवईनगर चौराहा तक, किदवईनगर चौराहा से शनिदेव मन्दिर से यशोदानगर बाईपास तक।जोन-4 में ग्रीन पार्क चौराहे से वीआईपी रोड होते हुए रेव-थ्री से आभा नर्सिंग होम से कमिश्नर आवास से कर्नलगंज क्षेत्र होते हुए घंटे वाला मन्दिर से चुन्नीगंज से कब्रिस्तान रोड चुन्नीगंज से बड़ी ईदगाह से गोल चौराहा से हैलट से पाइनियर फोटो कॉपी हैलट से गैस्टोलीवर से मटका चौराहा से कम्पनी बाग चौराहा तक। जोन-5 में फजलगंज से जरीब चौकी, जरीब चौकी से विजय नगर चौराहा, विजय नगर से सीटीआई तक, सीटीआई से शास्त्री चौक से दबौली मोड़ से वापसी शास्त्री चौक, शास्त्री चौक से सचान चौराहा तक। जोन-6 में कंपनी बाग से नबावगंज से एसडी कॉलेज से पत्रकारपुरम मोड़ से मकड़ीखेड़ा से इन्द्रानगर कल्यानपुर सब्जीमण्डी से एसपीएम हॉस्पिटल मेट्रो से 9 नम्बर क्रासिंग से छपेड़ा पुलिया से डबल पुलिया से विजय नगर चौराहा से एसबीआई बैंक फजलगंज से मरियमपुर स्कूल से नरेन्द्र मोहन सेतु से हैलट अस्पताल होते हुए नगर निगम परिसर मोतीझील में 2 अक्टूबर को समाप्त होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *