संवाददाता।
कानपुर। नगर में मर्चेंट चैंबर हाल में आयोजित एक बैठक में पुलिस आयुक्त डाo आरके स्वर्णकार ने बताया कि पुलिस ने बारावफात के जुलूस को शांतिपूर्ण ठंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस ने जुलूस में शामिल लोगों पर नजर रखने और सुरक्षा-व्यवस्था कायम रखने के लिए जमीन के साथ-साथ ऊंची इमारतों से भी लोगों पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए ड्रोन कैमरे की व्यवस्था की जाएगी, जोकि आसपास की गलियों और छतों का एरियल व्यू देगा। बैठक में जिलाधिकारी विशाख जी ने कहा जुलूस मार्ग का अधिकारी पहले से ही निरीक्षण कर लें ताकि सड़कों के गड्ढों, लटक रहे तारों को व्यवस्थित किया जा सके। जुलूस मार्ग पर साफ सफाई का पर्याप्त इंतजाम रहे। पेयजल और विद्युत आपूति पर्याप्त रहे। जुलूस में क्यूआरटी टीमें तैनात रहेंगी। बैठक में शामिल आयोजकों और मौलवीयों ने समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जुलूस में लाउड स्पीकरों का वाल्यूम अधिक तेज न रहे, जो मानक तय किये जाएं उसके अनुसार ही रखें। जुलूस में गाडियां शामिल न हों। कोई भी नई परंपरा न शुरू की जाए। संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि जूलूस के दौरान जमीन से लेकर उंची इमारतों तक सख्त पहरा रहेगा। नगर का सांप्रदायिक शौहार्द बिगाड़ने वालों की खैर नहीं होगी। गडबड़ी चाहे छत से हो या गलियों से पुलिस की नजर से छुप नहीं पाएगा। माहौल न बिगड़ने पाए। पूरे नगर को जोन और सेक्टर में बांटा जाएगा। निकलने वाले जुलूस में हर गतिविधि की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। इसके लिए नगर के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर स्थायी कैमरे लगाए गए हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि सभी थाना प्रभारियों द्वारा बैठकें कर ली जाएं। बारावफात में कुल 52 छोटे व बड़े जुलूस निकाले जाएंगे। बैठक में सभी पुलिस अधिकारी, नगर निगम, केस्को व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।