July 3, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है। इस बार मतदान को बढ़ाने के लिए स्कूली बच्चों को आगे कर उनके माध्यम से आम जनमानस को जागरूक करने का काम किया जाएगा। जनपद के सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की एक बैठक बुधवार को जिलाधिकारी आरके सिंह ने ली। इसमें उन्होंने  निर्देश दिए और  सुझाव भी मांगे। बैठक में 150 माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित हुए। जिलाधिकारी ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने तथा गंगा की अविरलता एवं निर्मलता बनाये रखने, प्राकृतिक पर्यावरण को स्वच्छ बनाये जाने के लिए एक जन आंदोलन चलाकर समाज में एक सन्देश प्रेषित किये जाने के लिए सकारात्मक कियान्वयन किए जाने का आवाह्न किया गया। उपस्थित प्रधानाचार्यों को जिलाधिकारी द्वारा कक्षावार प्री-इलेक्शन पीटीएम तथा पोस्ट-इलेक्शन पीटीएम आयोजित कराए जाने, प्रत्येक 04 माह में निबन्ध, चित्रकला, स्लोगन, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन करने, विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा, मिशन शक्ति, पोषण अभियान, संचारी रोग के अन्तर्गत संक्रामक रोगों से बचाव के लिए कार्यक्रम आयोजित करने को प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि खेरेश्वर घाट शिवराजपुर, बन्दीमाता घाट चौबेपुर, ब्रम्हावर्त घाट बिठूर, अटल घाट नवाबगंज, परमट घाट कानपुर एवं सरसैया घाट सिविल लाइन्स सहित कानपुर नगर के अन्य घाटों की सफाई एवं पर्यावरण को और अधिक स्वच्छ बनाये जाने के निकटस्थ विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को सम्बन्धित गंगा घाटों में अपने विद्यालयों के बैनर तले कैम्पेन करने को कहा। बैठक के दौरान अलग-अलग प्रधानाचार्यों से इस सम्बन्ध में सुझाव भी प्राप्त किये गये। उन्होंने कहा कि इस काम में हम सभी को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना होगा, तभी हम अपने शहर को स्वच्छ बना सकेंगे। बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना होगा, ताकि वह खुद जागरूक हो और अपने घर वालों व आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News