
संवाददाता।
कानपुर। नगर मे और अकबरपुर सीट के लिए 13 मई को मतदान है। ऐसे में कानपुर प्रशासन ने मतदान को लेकर लोग जागरुक हो, इसके लिए अभियान की रूपरेखा तैयार की गई है। जागरुकता अभियान स्कूलों से लेकर फैक्ट्रियों तक में चलाया जाएगा। वहीं चौराहों और सड़कों पर मतदान को लेकर स्लोगन और होर्डिंगे लगाई जाएंगी। अभियान को लेकर एडीएम न्यायिक व नोडल अधिकारी (स्वीप) सूरज यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक हुई। मतदान कराने के लिए समाज के सभी वर्गों से मतदाता बने छात्रों, नवयुवकों, बुजुर्गों, महिलाओं को अधिकाधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा । इस विषय पर उनके मन में बसी परंपरागत अवधारणाओं से बाहर निकालते हुए राष्ट्र निर्माण में उनके व्यक्तिगत मत का क्या महत्व है इस सम्बन्ध में उन्हें जागरूक किया जाएगा । इसमें जिले के विभिन्न सामाजिक चैरिटैबल औद्योगिक संगठन व एनजीओ के साथ विभिन्न क्षेत्रों में बैठक करते हुए जागरुक किया जाएगा । चुनाव आयोग के निर्देश पर विभिन्न सामाजिक, चैरिटैबल औद्योगिक व एनजीओ के साथ बैठक करते हुए मतदान के लिए शपथ दिलाई जाएगी। प्रमुख चौराहों पर मतदान करने वाले स्लोगन के साथ प्रचार-प्रसार किया जाएगा। मतदान जागरूकता रैली का आयोजन भी किया जाएगा। बैठक में उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव, एसीएम रामानुज, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अरूण कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह, अति. जिला सूचना अधिकारी कौशलेन्द्र सिंह, अपर नगर आयुक्त समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।