July 3, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर के सरसौल ब्लाक के अंतर्गत ग्राम भदासा स्थित उदय विद्या मंदिर इंटर कालेज में नेहरू युवा केंद्र कानपुर नगर के सहयोग से युवा मंडल के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली, मतदाता शपथ, नारा लेखन, और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची ग्राम प्रधान बिट्टन देवी व विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रधानाध्यापक अनिल कुमार यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलन के साथ शुरुआत की। इस दौरान मुख्य अतिथि के द्वारा हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया गया। जन-जन की यही पुकार वोट देना हमारा अधिकार, विकास की गंगा बहाना है मतदान कर फर्ज निभाना है, आपकी समझदारी काम आएगी मतदान करके देश को खुशहाल बनाएगी, अंकल-आंटी मान जाओ वोट डालेंगे कसम खाओ, आदि नारों के माध्यम से प्रेरित करने का कार्य किया गया। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन आदि प्रतियोगीताएं आयोजित की गई। जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सभी विजेता प्रतिभागियों को सील्ड व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के संबोधन में नेहरू युवा केंद्र से हिमांशु मिश्रा ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र कानपुर नगर के सहयोग से मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन जागरूकता रैली मतदाता शपथ आदि के माध्यम से ग्रामीणों एवं युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृष्णकांत यादव, रेनू यादव बीएलओ प्राथमिक विद्यालय भदासा, शिवकुमारी बीएलओ प्राथमिक विद्यालय मथुरा खेड़ा, राजेश त्रिपाठी, रामशंकर तिवारी, सत्येंद्र सिंह, सूरजभान सिंह, रामचंद्र, सचिन यादव, अजय सिंह, अंजली सिंह, रानी देवी मानसी, देवी निर्मला देवी, सिंकी सिंह सहित स्कूली बच्चे आदि लोग मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News