
संवाददाता।
कानपुर। नगर में भ्रष्टाचार में लिप्त जीएसटी इंस्पेक्टर को सीबीआई ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। फर्म के नाम पर जीएसटी की शिकायत दर्ज करने के लिए इंस्पेक्टर ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। लेकिन 5 हजार रुपए मामला तय हो गया। रिश्वत देने की बजाय शिकायतकर्ता सीबीआई के पास पहुंच गया। देर शाम को शिकायतकर्ता सर्वोदय नगर स्थित जीएसटी कार्यालय में रिश्वत के रुपए लेकर पहुंचा। सीजीएसटी इंस्पेक्टर अजय पोरवाल ने 5 हजार रुपए की रिश्वत ले ली। इसके बाद सीबीआई ने इंस्पेक्टर को रंगेहाथ पकड़ लिया। रंगेहाथ पकड़े जाने के बाद जीएसटी इंस्पेक्टर बचने के लिए गुहार लगाता रहा। उसने रोते हुए भी माफी भी मांगी। लेकिन सीबीआई टीम ने उसकी एक न सुनी और उसे अपने साथ ले गई। अचानक हुई इस कार्रवाई से सीजीएसटी मुख्यालय में भी हड़कंप मच गया। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई टीम फिलहाल घूसखोर इंस्पेक्टर के आवास तथा अन्य ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। इसमें कई और नाम भी सामने आ सकते हैं। सीबीआई ने मामला दर्ज कर लिया है।