September 20, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में केशवनगर में स्थित भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर किए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों के अंतर्गत बूथ सशक्तिकरण, आयुष्मान भवः और मन की बात के लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने एक बैठक का आयोजन करके तैयारियों का देखा व उनका जायजा लिया। उन्होंने जिम्मेदार पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया कि बूथ सशक्तिकरण के लिए सभी कार्यकर्ता जुटेंगे विशेष रूप से वरिष्ठों को एक से दो मंडलों में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बूथों पर भाजपा ने पहले ही कमेटियों के गठन किया हुआ है इस बूथ सशक्तिकरण अभियान में 21, 22 तथा 23 सितंबर को पुनरीक्षण कार्यक्रम चला कर बूथ की सक्रियता को बढ़ाया जाएगा और कोई कमी होगी तो उसको सुधारा भी जाएगा। इसी प्रकार आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अंतर्गत जो स्वास्थ्य शिविर लगेंगे उसके लिए भी जागरूकता बढ़ाकर भाजपा कार्यकर्ता जनता को लाभ पहुंचाएंगे। स्वास्थ्य शिविर में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसका ध्यान रखने के साथ साथ जनता की सुविधाओं का भी ध्यान भाजपा के कार्यकर्ता रखेंगे। 24 सितंबर को मोदी जी के मन की बात को हर बार की तरह प्रत्येक बूथ पर सुना जाएं इसका प्रयास करना है। उन्होंने पदाधिकारियों को कहा कि आप सभी शक्ति केंद्रों तक संपर्क करके प्रयास करें की कोई बूथ न छूटे सभी पर मन की बात को सुना जाए। बैठक में पूनम द्विवेदी, अनीता गुप्ता, पवन प्रताप सिंह, मोहित पाण्डेय, अचल गुप्ता आदि उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *