संवाददाता।
कानपुर। नगर के रहने वाले अभय ने अयोध्या के यातायात पुलिस में तैनात (सिपाही) अभय यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। अभय कोतवाली नगर के खोजनपुर कॉलोनी में किराए के मकान पर रह रहा था। उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें कानपुर के तीन व्यक्तियों का नाम लिखा हुआ है। इसके अलावा पैसे के लेनदेने में आत्महत्या करने की बात लिखी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ जांच शुरू कर दिया है। अभय यादव कानपुर नगर के पनकी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। 2020 बैच के सिपाही करीब एक साल से अयोध्या में तैनात थे। कोतवाली नगर के खोजनपुर कॉलोनी में किराए के मकान में अकेले रह रहे थे। गुरुवार सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों को शक हुआ। जिसके बाद खिड़की से देखने पर शव छत के पंखे से लटका हुआ था, जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया। पुलिस को शव के पास से एक सोसाइड नोट मिला है। जिसमें तीन व्यक्तियों का नाम लिखा हुआ है। तीनों व्यक्ति कानपुर के रहने वाले हैं, पैसे के लेनदेन को लेकर आत्महत्या करने की बात लिखी हुई है। कोतवाली नगर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। नगर कोतवाली प्रभारी अश्वनी पांडेय ने बताया “सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मामले में आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।