संवाददाता।
कानपुर। नगर में पब्लिक को फ्रॉड से बचाने के लिए डीसीपी विजय ढुल ने बैंकों को और सतर्कता बढ़ाने पर जोर दिया।वो एचडीएफसी बैंक की विकास नगर ब्रांच की ओपनिंग के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अवेयरनेस की कमी की वजह से पब्लिक के साथ फ्रॉड हो रहा है। अभी भी रूरल एरियाज के लोग फेक कॉल और रियल कॉल में अंतर नहीं कर पाते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि बैंकों के प्रयास और पारदर्शिता से काफी हद तक फ्रॉड पर रोक लगी है. रिपोर्ट होने या सूचना मिलने पर पुलिस भी तत्काल एक्शन ले रही है। विकासनगर ब्रांच की ओपनिंग के दौरान एचडीएफसी बैंक कानपुर के क्लस्टर हेड संजय पांडेय, ब्रांच हेड दीपक कटियार ने चीफ गेस्ट डीसीपी विजय ढुल का स्वागत किया। इस मौके पर क्लस्टर हेड ने कहा कि कस्टमर्स को बेहतर सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता में है। डिजिटल पेमेंट के मामले में हम तेजी से तरक्की कर रहे हैं। हमारी बैंक का सिक्योरिटी सिस्टम मजबूत होना ही हमें सबसे आगे करता है। इस दौरान बैंक के स्टाफ मेंबर भी मौजूद रहे।