संवाददाता।
कानपुर। नगर में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बीकानेर से प्रयागराज जा रही 20404 बीकानेर एक्सप्रेस शाम को हादसा ग्रस्त होने से बच गई। कानपुर सेंट्रल आने से पहले ट्रेन के एसी कोच की स्प्रिंग टूट गई। अचानक झटका लगते ही गार्ड ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिसके बाद रेलवे प्रशासन और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर सात पर बीकानेर एक्सप्रेस आकर रुकने पर कैरिज एंड वैगन स्टाफ ने जांच की तो बी-4 कोच की मेन स्प्रिंग टूटी हुई मिली। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कोच बदलने जैसी स्थित नहीं थी। कोच की दूसरी स्प्रिंग काम कर रही थी, जिसकी वजह से ट्रेन को गति नियंत्रित करके रवाना किया गया। कानपुर से प्रयागराज ट्रेन आधे घंटे की देरी से पहुंची। इस दौरान करीब 35 मिनट ट्रेन खड़ी रही। सेंट्रल स्टेशन प्लेटफार्म पर जब काफी देर गाड़ी खड़ी रही तो यात्रियों में भी चर्चाएं शुरू हो गई। कई यात्री बात करते रहे की ट्रेन में कोई गड़बड़ी आ गई है। जिससे ट्रेन रुकी है। इस दौरान यात्री सहमें नजर आए। इस दौरान चार दर्जन से अधिक ट्रेने 20 घंटे तक की देरी से पहुंचीं। जिसमें 02564 नई दिल्ली बरौनी क्लोन स्पेशल 20 घंटे, 12397 महाबोधि एक्सप्रेस 14 घंटे, 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस पौने 14 घंटे, 02569 दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल साढ़े 13 घंटे, 12180 आगरा लखनऊ इंटरसिटी 11 घंटे, 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 11 घंटे, 12878 रांची गरीब रथ पौने सात घंटे, 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस छह घंटे, 12314 सियालदह राजधानी पौने छह घंटे, 12310 राजेंद्र नगर तेजस राजधानी पौने छह घंटे, 12302 हावड़ा राजधानी पौने पांच घंटे, 22824 भुवनेश्वर राजधानी साढ़े चार घंटे, 22435 वाराणसी नई दिल्ली वंदे भारत ढाई घंटे लेट रही।