
संवाददाता।
कानपुर। नगर के महाराजपुर में मोटरसाइकिल पर सवार तीन दरोगा का एक बाइक पर जाने का वीडियो सामने आया है। यह वायरल वीडियो महाराजपुर थाना क्षेत्र के रुमा ब्रह्मदेव मंदिर एनएच 2 का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है। हालांकि वायरल वीडियो को पुलिस के उच्चाधिकारियों ने संज्ञान में लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए है महाराजपुर में बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन दरोगाओं का वीडियो इंटरनेट प्लेटफार्म पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में तीन दरोगा बिना हेमलेट लगाए हुए एक मोटरसाइकिल पर बैठकर हाईवे पर जाते दिखाई दे रहे हैं। जो यातायात नियमों के उल्लंघन कर रहे हैं। इसका वीडियो किसी राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। यूपी पुलिस ने कानपुर पुलिस को कृपया सूचनार्थ एवं तत्काल आवश्यक कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश दिए है। कानपुर ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।महाराजपुर थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो को अधिकारियों के संज्ञान में रखा जाएगा। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।