July 1, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती अपने भाई के साथ ट्रक से उन्नाव जा रही थी। ट्रक चालक युवती के ही गाँव का रहने वाला था। युवती के भाई को रास्ते मे शौच के लिए ट्रक से उतरना पड़ा । युवती का भाई  जब तक शौच करके लौटा  तब तक ट्रक चालक ने क्लीनर के साथ मिलकर उसकी बहन के साथ बलात्कार कर दिया। जब  भाई ने इसके खिलाफ रिपोर्ट करने की बात कही तो ट्रक चालक और क्लीनर दोनों ने मुँह बन्द रखने को कहा और अगर मुँह खोलने पर दोनों भाई बहन को जान से मारने की धमकी देकर ट्रक चालक दोनों को उन्नाव उतारकर चला गया। पीड़ित युवती का भाई उसे नज़दीकी थाने लेकर गया। लेकिन इंसानियत के कुछ भक्षको ने उन दोनों को बिधनू थाने जाने के लिए कह दिया। अब पीड़ित युवती और उसका भाई थानों के चक्कर काट रहा है। हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय युवती बीती 24 फरवरी को अपने भाई के साथ उन्नाव जा रही थी। पीडिता ने बताया कि उसके पिता दिव्यांग है तथा उनकी माता उन्नाव के एक ईट भटठे में रहकर मजदूरी करती है और वह दोनो भाई बहन उन्ही के पास जा रहे थे। पीडिता ने बताया कि वह अपने भाई के साथ गांव से निकली थी और गांव के ही रहने वाले ट्रक चालक पिंटू के ट्रक में बैठ गए । पीड़िता ने बताया कि बिधून शंभुआ ओवरब्रिज के पास उसका भाई ट्रक से उतरकर खेतों में जब शौच के लिए गया हुआ था, तब चालक पिंटू और क्लीनर ने जबरन उसके साथ ट्रक के केबिन में बलात्कार किया और उसके भाई के विरोध करने पर उन्हे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि उसके बाद उन्हे उन्नाव में उतार कर वह लोग लखनऊ की ओर चले गये। पीडिता ने घटना अपने माता-पिता को बताई। पीडिता, मां और भाई के साथ कुरारा थाना पहुंची जहां मामला बिधनू थाने का बताकर उन्हे बिधनू भेज दिया गया, कई चक्कर लगाने के बाद पीडित परिवार पुलिस अधिकारीयों से मिला, जिसके उपरान्त थाना बिधनू में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीडिता को मेडिकल के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस द्वारा बताया गया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News