July 3, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में होली में बड़े पैमाने पर तैयार किए जा रहे मिलावटी खाद्य पदार्थों पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गुरुवार को टीमों ने छापेमारी करते हुए उद्योग कुंज पनकी स्थित मां शारदा गृह उद्योग में छापेमारी कर बड़े पैमाने पर मिलावटी जलजीरा मसाला पकड़ा। सहायक आयुक्त (खाद्य )-2 विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मौके पर जलजीरा मसाला  लगभग 7 कुंतल सीज किया गया। इसकी कीमत करीब 1.05 लाख रुपए आंकी गई। करीब 11 किलो लाल मिर्च पाउडर भी सीज किया गया। मिलावटी होने के आशंका पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने 2 सैंपल भरे, इनकी रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं फूड लाइसेंस लेकर  कार्य शुरू करने की हिदायत दी गई। होली के मद्देनजर विभाग की अन्य टीमों ने पूरे शहर में खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी करते हुए खाद्य पदार्थों के 23 सैंपल भरे। इसमें दूध, खोया, सरसों का तेल, घी, सूजी, रंगीन पापड़, नमकपारा, गुलाब जामुन मिक्स, रिफाइंड, मैदा और बेसन के खाद्य सैंपल भरे गए। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News