July 4, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर के बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पिता पर अपने बेटे को अपहरण करने का आरोप लगाया गया है। दरअसल बर्रा में रहने वाले संजय शुक्ला और उनकी पत्नी शीला पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंची। उन्होंने शिकायत की कि उनके बेटे को 6 मार्च को स्कूल से आनंद शुक्ला लेकर चले गए। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है। 6 मार्च से अब तक उस बच्चे का कुछ अता-पता नहीं है। लगातार आनंद शुक्ला यह दबाव बना रहे हैं कि अपनी पूरी संपत्ति उनके नाम कर दी जाए या फिर अपने बेटे को भूल जाए। दरअसल साल 2019 में शीला शुक्ला और संजय शुक्ला ने अपने भाई के बेटे को रजिस्टर्ड और कानूनी तौर पर गोद लिया था। बेटा विराट बड़ा होने लगा इसी बीच संजय की संपत्ति भी बढ़ गई। ऐसे में विराट के पिता आनंद  जिन्होंने उसे संजय को गोद दिया था, उनकी नीयत बदल गई। गोद लेने वाली शीला ने बताया की पुलिस के पास वह शिकायत करने के लिए गई थी। लेकिन बर्रा थाने में सुनवाई नहीं हुई तो 11 मार्च को पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की। पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में पुलिस को बच्चा  बरामद कर उससे बातचीत और बयान करने की बात करने के आदेश दिए थे। लेकिन बावजूद इसके अभी तक पुलिस ने बच्चे का कोई बयान नहीं लिया। इसलिए बुधवार को पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर फिर से गुहार लगा मांग कि मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए। गोद लेने वाले बच्चों के माता-पिता बने संजय शुक्ला और शीला ने बताया कि उन्होंने 11 फरवरी 2019 को बच्चे  को कानूनी तौर पर रजिस्टर्ड करा कर गोद लिया था। उस वक्त किसी भी तरह की कोई शर्त गोद देने वाले आनंद शुक्ला ने नहीं रखी थी। लेकिन बीते कुछ दिनों से लगातार आनंद संपत्ति की मांग करने लगा। संजय का आरोप है कि इसी वजह से विराट के पिता ने ही उस बच्चे का अपहरण स्कूल से वापस आते समय कर लिया । जिसका  सीसीटीवी भी सामने आया है । गोद लेने वाले माता-पिता संजय और शीला ने बताया कि जब उनका बच्चा 6 मार्च को घर वापस नहीं आया तो वह पुलिस के पास गए। स्कूल में जब ये शक हुआ कि  बच्चे को आनंद शुक्ला ही स्कूल से ले गया और सीसीटीवी फुटेज मे  भी सामने आया इसके बावजूद बर्रा थाने की पुलिस ने आनंद शुक्ला या बच्चे का कोई भी बयान नहीं लिया  जिस कारण 11 मार्च को पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाने पहुंचे थे। फिर से आदेश करने के बाद भी बर्रा पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया तो बुधवार यानी की 13 मार्च को फिर से वह पुलिस कमिश्नर से मिलने आए हैं। गोद लेने वाली मां शीला शुक्ला मीडिया के सामने यही कहती हुई नजर आई कि  बच्चे  को सामने लाकर उससे पूछ लिया जाए जो वह कहे वही किया जाए। उनका कहना है कि अगर बच्चा मेरे पास रहना चाहता है तो उसे मुझे दे दिया जाए। क्योंकि बच्चा मेरे पास 4 साल से रह रहा था और मेरे साथ बहुत खुश था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News