July 3, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में एक जनवरी-2024 से लगातार बंद चल रही इंडिगो की बंगलुरू फ्लाइट 19 मार्च से फिर शुरू होगी। यह फ्लाइट अब सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेगी। जबकि दिसंबर-2023 तक यह फ्लाइट सातों दिन आती और जाती थी। वहीं मुरादाबाद और अलीगढ़ के बीच जल्द फ्लाइट शुरू हो सकती है। रूट आवंटित किया जा चुका है। एयरपोर्ट अथॉरिटी कानपुर के डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया कि 19 मार्च से अग्रिम आदेश तक बंगलुरू फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ना शुरू कर देगी। डेली करने पर फैसला बाद में होगा। वैसे इस फ्लाइट को 30 मार्च-2024 तक निरस्त किया गया था और 31 मार्च से शुरू करने का फैसला हुआ था पर इसे 19 मार्च से हफ्ते में तीन दिन शुरू करने का फैसला अथॉरिटी ने लिया है । इंडिगो प्रबंधन ने होली पर कानपुर से बंगलुरू के लोड के मद्देनजर फरवरी में ही पत्र लिखकर हफ्ते में 3 दिन सेवा शुरू करने की गुजारिश की थी। अथॉरिटी ने इसे हरी झंडी दे दी। यह फ्लाइट सवा एक बजे आती थी और 1.50 बजे कानपुर से जाती थी। कानपुर एयरपोर्ट से उड़ने वाली फ्लाइटों में समर शेड्यूल एक अप्रैल से लागू होगा। इस कारण कानपुर से उड़ने वाली दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू की फ्लाइटों के आने और जाने के समय में आंशिक बदलाव हो सकता है। बंगलुरू की उड़ान के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। नए शेड्यूल में बंगलुरू एयरपोर्ट से शहर के लिए सुबह 9:30 बजे फ्लाइट संख्या 6ई 6035 उड़ान भरेगी जो दोपहर 12 बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेगी। शहर से फ्लाइट संख्या 6ई 6036 दोपहर 12:30 बजे उड़ान भरकर दोपहर 2:40 बजे बंगलुरू में लैंड करेगी। इसकी वजह पर्याप्त मांग होना है। इस बीच शहर को जल्द ही अलीगढ़ और मुरादाबाद की उड़ान सेवा मिलने  की उम्मीद है। यह सेवा फ्लाई बिग की होगी। कंपनी से जुड़े अधिकारी ने बताया कि सर्विस शुरू करने के लिए मंजूरी मिल चुकी है। कानपुर से अलीगढ़ और कानपुर से मुरादाबाद के लिए रूट आवंटित हो चुका है। मई के पहले सप्ताह से दोनों शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू होने की उम्मीद है। एयरपोर्ट के निदेशक संजय कुमार ने बताया कि अलीगढ़ और मुरादाबाद के लिए कंपनी ने अभी शेड्यूल नहीं दिया है। वहीं आकाशा  एयरलाइंस ने भी मुंबई से कानपुर और दिल्ली के फ्लाइट शुरू करने के लिए प्रस्ताव दिया है। गर्मियों में उड़ान भरने के लिए नागरिक उड्‌डयन मंत्रालय से आकाशा एयरलांइस ने परमीशन और शेड्यूल मांगा है। बता दें कि नया एयरपोर्ट बनने के बाद कानपुर से सिर्फ 2 फ्लाइट ही ऑपरेशनल हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News