
संवाददाता।
कानपुर। नगर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र के नौरैयाखेड़ा स्थित पांडु नदी में मंगलवार देर रात फैक्टरी कर्मी विनोद राजपूत (30 वर्ष) का शव मिला था। विनोद 5 मार्च से संदिग्घ हालातों में फैक्टरी से काम करते समय गायब हो गया था। परिजनों ने रात में हंगामा करते हुए फैक्टरी मालिक व ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाया था। बुधवार को पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर फैक्टरी मालिक विजय अग्रवाल, सोनू अग्रवाल व ठेकेदार अनिल त्रिवेदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।बिधनू के रमईपुर निवासी स्व. खुशी लाल राजपूत का पुत्र विनेग राजपूत दादानगर स्थित पान मसाला के रैपर बनाने वाली फैक्टरी में काम करता था। परिवार में मां व पिता का बहुत पहले निधन हो गया था। दो बहने रामबेटी व पिंकी देवी है, जिनकी शादी हो चुकी है। रामबेटी ने बताया कि रोज की तरह विनोद 5 मार्च को काम पर गया था। वहां से सुबह तक नहीं लौटा तो सबने उसकी तलाश करनी शुरू कर दी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद गोविंदनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। फैक्टरी में काम करने वालों से पता चला कि रात करीब 3 बजे तक विनोद साथ में था। इसके बाद पता नहीं कहां गया।रात में शव मिलने के बाद जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंचे और हत्या का आरोप लगा जमकर हंगामा किया। सूचना पर एडीसीपी अंकिता शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। परिजनों का आरोप था कि फैक्टरी मालिक व साथियों ने मिलकर विनोद की हत्या की है। परिवार में विनोद अकेले रहता था। इसलिए बड़ी बहन रामबेटी की सास गुड्डी देवी ने फैक्टरी मालिक व ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने देर रात ही फैक्टरी में काम करने वाले दो लोगों को उठाया था। वहीं एक साथी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही हैं। पुलिस को आशंका है कि फैक्टरी में किसी बात को लेकर आपस में कहा सुनी हुई है। इसके बाद ही संभवतः घटना को अंजाम दिया गया होगा। गोविंदनगर इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्रा ने बताया कि गुड्डी देवी की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह पता चल पाएगी, बाकि हर पहलू की जांच की जा रही हैं।