September 8, 2024

कानपुर। रोटरी क्लब ऑफ कानपुर गौरव ने प्रोजेक्ट आरोग्यम के तहत अपना नौवां स्वास्थ्य शिविर टिकरा स्थित बी एस एस एजुकेशन सेंटर में लगाया।कैंप का उद्घाटन श्वेता कुमारी, ए सी पी पनकी कानपुर ने फीता काटकर किया इस अवसर पर उन्होंद क्लब को ऐसे कैंप लगाने के लिए प्रशंसा की अपनी उत्सुकता से सपोर्ट करते हुए स्कूल प्रशासन का भी अभिनंदन किया । जिन्होंने ऐसे कैंप लगाने में कैंप विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया जिसमें 395 विद्यार्थियों का परिक्षण किया गया। बाल विशेषज्ञ डॉक्टर समर्थ वोहरा ने बच्चों की जांच की। इसके अलावा डॉक्टर आर के तिवारी ने जनरल चेक अप किया। नेत्र चिकित्सा के लिए ए एस जी आई केयर से आशुतोष और उनकी टीम और विजन आई केयर से डॉक्टर विशाल मौजूद रहे। बच्चों के दांतों का परीक्षण डॉक्टर वीरेश शर्मा द्वारा किया गया और कैंप में जनरल हाइट और वेट आदि भी मापे गए।इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ कानपुर गौरव के साथ मिलकर बी एस एस एजुकेशन सेंटर टिकरा में एक इंटरेक्ट क्लब भी शुरू किया जायेगा जिसमें बच्चे समाज सेवा और लीडरशिप के कार्य करेंगे और सीखेंगे।विद्यालय की प्रधानाचार्य राखी बाजपाई और डायरेक्टर आशीष बाजपाई के नेतृत्व में कैंप का सफल आयोजन आज विद्यालय के प्रांगण में हुआ। क्लब के मुख्य पेटर्न उत्तम प्रसाद केसरवानी ने प्रधानाचार्य श्रीमती बाजपाई जी का धन्यवाद किया और बताया की  प्रोजेक्ट आरोग्य के अंतर्गत अभी तक दो हजार बच्चो का सफल स्वास्थ परीक्षण किया जा चुका है।इस अवसर पर नित्या चावला, प्रणव चावला, अंकुर अंशवानी, आशीष अग्रवाल, आर के बाजपाई, प्रेम पंजवानी, वाई एम देसाई, अभय पुरवार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *