संवाददाता।
कानपुर। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर रखते हुए नगर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। रविवार से ही पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी। कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए पुलिस 26 हजार कैमरों के जरिए पूरे शहर पर नजर रखी जाएगी। संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त चलती रहेगी। थाने से लेकर पुलिस लाइंस तक के सिपाहियों को ड्यूटी पर उतारा गया है। कानून व्यवस्था न खराब हो इसके लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। 300 संदिग्धों का सत्यापन भी किया जा चुका है। आज 56 शोभा यात्राएं, 48 मंदिरों में कार्यक्रम के अलावा मिश्रित आबादी वाले इलाकों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि 26 हजार कैमरे पुलिस ने इंटीग्रेट किए हैं और 1500 कैमरे पहले से इंटीग्रेटेड थे उस लिहाज से शहर के कई स्थानों पर कैमरे के जरिए पुलिस नजर रखेगी। कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था खराब करने वाला कार्य करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम को लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट भी अलर्ट मोड पर है। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने दोनों ज्वाइंट सीपी, सभी डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी तक सुरक्षा को लेकर क्या-क्या इंतजाम किए जाने हैं इसपर विस्तृत चर्चा कर ली है। ज्वाइंट सीपी ने कहा कि शहर में आतिशबाजी भी होगी। मगर लोगों से अपील है कि वह सड़क पर आतिशबाजी का प्रदर्शन न करें। सार्वजनिक स्थान या पार्क आदि पर ही पटाखा चलाएं, जिससे की तरह की क्षति न हो। माहौल को न बिगाड़ें। सड़क पर पटाखा छुड़ाते पकड़े गए तो कार्रवाई होगी। ज्वाइंट सीपी ने कहा कि जो भी आयोजन शहर में होने हैं उनके आयोजकों से पहले ही बैठक कर सभी शर्तों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्हें यह भी जानकारी दी है कि आयोजन में कानून व्यवस्था पर संकट आता है तो उनकी भी जवाबदेही होगी।