अमृत भारत योजना के तहत स्टेशनों के कार्यों का होगा शिलान्यास।
संवाददाता।
कानपुर। नगर में 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत के तहत चयनित गोविंदपुरी और अनवरगंज स्टेशनों को मॉर्डन बनाए जाने के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इस वर्ष के अंत तक दोनों स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जाना है। यहां से कई सुपर फास्ट ट्रेनों का संचालन हो सकेगा। रेलवे की ओर से गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन के कार्यों की डेडलाइन सितंबर है, जबकि अनवरगंज स्टेशन के लिए दिसंबर तक का समय दिया गया है। दोनों स्टेशनों का शिलान्यास 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से करेंगे। उसके लिए स्टेशनों पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। कार्यक्रम में सांसद, विधायक समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जबकि छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी शनिवार को डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने दी। उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को ऑनलाइन अमृत भारत स्टेशनों और आरओबी व आरयूबी के शिलान्यास और लोकार्पण करने जा रहे हैं। कानपुर देहात में चार आरओबी व आरयूबी और कानपुर में एक आरयूबी का लोकार्पण किया जाएगा। अनवरगंज और गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। इसमें भवन, प्लेटफार्म, टीटीई कार्यालय, वेटिंग रूम आदि शामिल हैं। वॉशिंग लाइन का निर्माण किया जा रहा है। एसीएम संतोष त्रिपाठी ने बताया की शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। एक टीम बनाई गई है। यह सभी कार्यों की मॉनिटरिंग करेगी। दोनों ही जगह सुबह 10.45 पर कार्यक्रम शुरू होंगे। प्रयागराज मंडल में 10 अमृत भारत स्टेशनों और 65 आरओबी व आरयूबी का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा।