October 19, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में 23 मार्च तक पोषण और पढ़ाई के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी बुधवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि गर्भावस्था की शुरुआत से लेकर बच्चे के जन्म के दो साल तक यानि गर्भकाल के 270 दिन और और बच्चे के जन्म के दो साल यानि 730 दिन तक कुल 1000 दिनों तक मां और बच्चे को सही पोषण मिले तो बच्चे का शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ प्रतिरोधक क्षमता में भी वृद्धि होती है, जो आगे जाकर बच्चे को बीमारियों से बचाती है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित पोषण और पढ़ाई के प्रति जागरूकता के लिए नौ मार्च से पोषण पखवाड़ा की शुरुआत हो गई है। इस बार पोषण पखवाड़ा की थीम है। पोषण भी-पढ़ाई भी। इन 15 दिनों के दौरान देशभर में स्वस्थ पोषण संबंधी और स्वास्थ्य के प्रति महिलाओं व बच्चों में जागरूकता लाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें है। उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़ा के तहत इस साल तीन थीम पर आधारित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इनमें “पोषण भी पढ़ाई भी” थीम के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शिक्षा चौपाल का आयोजन और विशेष रूप से ईसीसीई लर्निंग कॉर्नर को बढ़ावा दिया जाएगा। दूसरी थीम के तहत जनजाति, पारंपरिक, क्षेत्रीय और स्थानीय आहार प्रथाओं पर पोषण के प्रति संवेदनशीलता पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। तीसरी थीम गर्भवती के स्वास्थ्य और शिशु एवं छोटे बच्चे के आहार संबंधी व्यवहार पर केंद्रित है। वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शिव कुमार ने बताया कि जब बच्चा 6 माह का हो जाता है तो स्तनपान बच्चे के पोषण के लिए पर्याप्त नहीं होता है। इस समय बच्चा तेजी के साथ बढ़ता है। इसके लिए उसे अतिरिक्त भोजन की आवश्यकता पड़ती है जो स्तनपान से पूरी नहीं की जा सकती। इसके लिए बच्चे को स्तनपान के साथ-साथ ठोस आहार देना चाहिए, क्योंकि 6 माह से लेकर 24 माह तक के बच्चों को सही पोषण न मिलने से कुपोषित होने की ज्यादा संभावनाएं होती हैं। पोषण की कमी के कारण बच्चे एनीमिक हो जाते हैं, जिसके कारण उनकी शारीरिक एवं मानसिक क्षमता कम हो जाती है तथा संक्रमण से लड़ने की क्षमता में कमी आ जाती है। वहीं, बच्चे को इस दौरान अच्छा पोषण मिलने से उनका मानसिक और शारीरिक विकास ठीक रहता है। बच्चों की एकाग्रता बढ़ जाती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News