कानपुर । पुष्प प्रदर्शनी चन्द्र शेखर आजाद विश्वविद्यालय में सम्पन्न हुई। इस वर्ष प्रदर्शनी को 6 भागों में विभक्त करके 127 वर्गों में बाँटा गया जिसमें लगभग 500 प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रत्येक वर्ग में प्रदर्शित प्रविष्टियाँ को विशेषज्ञों ने निरीक्षण किया उसके बाद पारितोषिक वितरण सम्पन्न हुआ। इस समारोह में इस वर्ष इकजोटिक (विदेशी) एवं इन्डोजीनस (सुस्थापित ) पुष्प जैसे लिलीएम, रैनन कूलस, पापी,प्रेमुला, आइरिस,फ्रीशिया, बेगोलिया आदि का प्रदर्शन अत्यन्त सराहनीय रहा ।इस वर्ष के.यफ.यस.और जे. के. स्कूल द्वारा आयोजित चित्र कला प्रतियोगिता में करीब – 150 बच्चों ने भाग लिया उन्होंने दृश्यों को अपनी नजरों से कागज पर उकेरा । फ्लावर शो में कई कार्यशालाओं का आयोजन किया गया जैसे की पेड पौधों का रख रखाव फूलों से गहने बनाना एवम फ्लावर अरेंजमेंट पर कार्यशाला हुई ।परिवर्तन संस्था द्वारा शहरवासियों को स्वास्थ एवम शहर को स्वच्छ रखने की जानकारी दी गई।
दर्शकों में प्रदर्शनी के अवलोकन के साथ ही प्रतियोगियों में विचार विमर्श करके उत्पादन तकनीक सीखी। फल सब्जियाँ एवंम उससे बने संरक्षित पदार्थो को प्रदर्शित किया गया। इस वर्ष आवासीय विद्यालय एवं शैक्षिक संस्थाको की प्रतियोगिताओ में 55 की संख्या थी। जिन्हें निर्णायकों द्वारा उनके स्थानो पर जाकर निर्णय किया गया निर्णय मंडल ने उद्यानो से संबंधित टिप्स भी दिए । इस वर्ष कामपुर क्लब लिमिटेड द्वारा प्रथम बार में प्रतियोगिता में करीब 25 श्रेणियों में प्रदर्शन किया गया।