
संवाददाता।
कानपुर। नगर में जीटी रोड पर सीओडी पुल से उतरते ही एक प्राइवेट बस गुरुवार रात को पलट गई। बस में फंसे यात्री शीशा तोड़कर बाहर निकले। इस दौरान करीब 23 यात्री घायल हो गए। घायलों को कांशीराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद भीषण जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलाकर बस को हटवाया। करीब दो घंटे बाद जाम खुल सका। यात्रियों ने बताया, बस में ऊपर से लेकर नीचे और अंदर तक सवारियों से ज्यादा माल भरा था। इसके चलते सीओडी पुल से उतरने के दौरान बस अनियंत्रित हो गई। उसके बाद डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह ने बताया, कोपरगंज से गोंडा जाने के लिए गुरुवार देर शाम निकली थी। बस में गोंडा निवासी बैतुल्लाह, रामपुर निवासी सुरेन्द्र कुमार, कलक्टरगंज निवासी राकेश,गोंडा निवासी अशोक गौतम, ड्राइवर, क्लीनर और हेल्पर समेत 22 से 25 सवारियां थीं। यात्रियों ने पूछताछ के दौरान बताया गया कि बस के ऊपर लगे जाल में यात्रियों के सामान के साथ लोहे का सामान, भारी वजन के बर्तन और तमाम सामान लदा हुआ था। इतना ही नहीं बस के भीतर से लेकर स्टोरेज स्पेश तक माल बिलकुल खचाखच भरा हुआ था। बस में सवारियों से कई गुना ज्यादा माल था। इसके चलते बस सीओडी पुल से उतरने के दौरान अनियंत्रित हुई और डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। बस टाटमिल से रामादेवी की साइड पर पलटने के चलते रोड पर भीषण जाम लग गया। बस में फंसी सवारियां शीशा तोड़कर और इमरजेंसी गेट से किसी तरह कूद-फांदकर बाहर निकली। यात्रियों की चीखपुकार सुन राहगीरों और आस पास के लोगों ने बस के शीशे तोड़कर किसी तरह से सवारियों को बाहर निकाला। मामूली रूप से घायल सवारियों का कांशीराम अस्पताल में इलाज कराया गया। हादसे के बाद बस का स्टॉफ मौके से बस छोड़कर भाग गया। उधर बस के पलटने से रामादेवी से टाटमिल की तरफ जाने वाली लेन बाधित हो गई। जिससे जाम लगने लगा, दो पहिया वाहन सवार बचकर निकलते रहे। लेकिन चार पहिया वाहनो को निकलने में समस्या हो रही थी. जिससे जाम लग रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात 9:47 पर क्रेन से बस को सीधा कराया। करीब डेढ़ घण्टे की मशक्कत के बाद यातायात सामान्य हो सका। एसीपी चकेरी की मानें तो बस का जाल टूटने से अनियंत्रित होकर बस पलटी थी। यात्री मामूली रूप से चोटिल हुए थे। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजा गया और बस को हटवा दिया गया है।