September 20, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में हेड कॉन्स्टेबल पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाश राहुल यादव से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस से घिरता देख बदमाश ने फायरिंग की, फिर पुलिस ने पैर में गोली मारकर दबोच लिया। जिस बदमाश को बुधवार तड़के मुठभेड़ में गोली लगी है, उसने सोमवार शाम ईंट और डंडे से हेड कॉन्स्टेबल को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। इस दौरान वह चिल्ला रहा था.. पुलिस पैर में गोली मारती है, इसके पैर तोड़ दो। बदमाशों ने कॉन्स्टेबल के पैर पर डंडे और ईंट से ताबड़तोड़ वार भी किए। अब करीब 36 घंटे बाद पुलिस ने पैर में गोली मारकर बदमाश को अरेस्ट कर लिया है। डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने सोमवार शाम को बिल्हौर में हेड कॉन्स्टेबल मोहम्मद मुर्तजा पर जानलेवा हमला किया था। इसके बाद मोबाइल और रुपए लूट लिए थे। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ लूट और हत्या के प्रयास की एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। मंगलवार देर शाम एक बदमाश विशाल यादव को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था। पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर राहुल यादव की तलाश में पुलिस बुधवार भोर में नाकेबंदी की थी। इस दौरान राहुल से मुठभेड़ हुई। बदमाश के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। इसके साथ ही सिपाही से लूटी गई रकम और मोबाइल उसकी निशानदेही पर बरामद कर ली है। घायल बदमाश का इलाज कराने के लिए हैलट में भर्ती कराया गया है। वहां से डिस्चॉर्ज होने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा। दोनों बदमाश बिल्हौर के कमसान गांव के हैं। जानलेवा हमला और लूट मामले में कॉन्स्टेबल मोहम्मद मुर्तजा के बहनोई ने बताया कि बदमाश मारपीट के दौरान बोल रहे थे… पुलिस पैर में गोली मारती है, इसके पैर तोड़ दो। इस वजह से कॉन्स्टेबल के दोनों पैरों को तोड़ने के लिए बदमाशों ने ताबड़तोड़ वार किए। पीआरवी प्रभारी जय शंकर मिश्रा भी मंगलवार सुबह घायल कॉन्स्टेबल को देखने पहुंचे। उन्होंने बताया कि कॉन्स्टेबल मोहम्मद मुर्तजा सोमवार शाम ड्यूटी के बाद खाना खाने बिल्हौर गए थे। वहां पर बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। कॉन्स्टेबल उस वक्त वर्दी में नहीं थे। मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने हेड कॉन्स्टेबल को बिल्हौर सीएचसी में एडमिट कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें वहां से हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। सोमवार आधी रात बाद करीब 1 बजे कॉन्स्टेबल मोहम्मद मुर्तजा को हैलेट अस्पताल ले जाया गया। रात 2:30 बजे पर्चा बन सका। इसके बाद मंगलवार सुबह 8 बजे मरीज अस्पताल में एडमिट हो सका और उसका इलाज शुरू किया गया। सुबह 11 एसआईसी आरके सिंह के आने के बाद उन्होंने पूरे स्टॉफ को फटकार लगाई तब इलाज शुरू हो सका। डॉक्टरों ने मेडिकोलीगल किया और हालत खतरे से बाहर होने पर वार्ड में शिफ्ट किया। हेड कॉन्स्टेबल मो. मुर्तजा ककवन थाना क्षेत्र में पीआरवी में तैनात हैं। सोमवार रात को मो. मुर्तजा किसी काम से बिल्हौर गए थे। वहां पर उन्होंने अपने दोस्त दिलीप से नॉनवेज बनवाया था। लेकिन, किसी कारणवश वह उसके घर नहीं पहुंच सके। उन्होंने दिलीप को फोन करके बिल्हौर के कमसान गांव के पास ही खाना मंगवा लिया। घटना के वक्त वह अपने दोस्त का इंतजार कर रहे थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *