
संवाददाता।
कानपुर। नगर के महाराजपुर व नरवल थाना में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। आयोजित समाधान दिवस में महाराजपुर थाना पहुंचकर डीसीपी पूर्वी एस के सिंह व उपजिलाधिकारी नरवल ऋषभ वर्मा ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान महाराजपुर थाना में 04 शिकायतें आई। एक शिकायत का मौके पर निस्तारण हुआ। नरवल कोतवाली में थाना प्रभारी राजेश सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस संपन्न हुआ। यहां एक भी शिकायत नहीं आई। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान जमीनों पर अवैध कब्जे हटवाने, मारपीट के मामलों में कार्रवाई की मांग सहित 04 तरह की शिकायतें आई। जिसमें एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान डीसीपी ने फरियादियों की शिकायत के आधार दो मुकदमे भी पंजीकृत कराने के लिए महाराजपुर थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह को आदेशित किया। सभी शिकायतों को एक सप्ताह के अंदर समाधान करने हेतु संबंधित अधिकारियों को भेजा गया। समाधान दिवस सम्पन्न होने के बाद डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने पुलिस अफसरों के साथ अपराध नियंत्रण पर समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान लंबित विवेचनाओं को लेकर डीसीपी ने सख्त रुख अपनाते हुए शीघ्र विवेचनाओं के निस्तारण के निर्देश दिए। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। साथ ही लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और थाना प्रभारी को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। इस मौके पर दिलीप सिंह एसपी चकेरी, पवन मिश्रा चौकी प्रभारी सरसौल, राजकुमार उपनिरीक्षक, सहित कानूनगो, लेखपाल समेत सम्बंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।