November 21, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में जाजमऊ में पुलिस की गाड़ी के सामने एक नाबालिग को लात-घूसों से पीटा गया। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बच्चे को बचाया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। वीडियो के आधार पर जाजमऊ के गंगा विहार केडीए कॉलोनी में रहने वाले मो. फैसल को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि नाबालिग भी अपनी स्कूटी चला रहा था और दोनों की आपस में मामूली सी टक्कर हो गई थी। इसी बात को लेकर मोहम्मद फैसल इतना आक्रोश में आ गया कि नाबालिग को बेरहमी से पीट दिया। अब बच्चे के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इलाके के लोगों ने बताया कि जाजमऊ थाने की पुलिस ने मौके से ही मो. फैसल को अरेस्ट कर लिया था। इसके बाद उसे थाने भी ले गए थे, लेकिन बाद में साठगांठ करके उसे छोड़ दिया था। पीड़ित परिवार का कहना था कि जाजमऊ थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने कहा था कि बच्चे को उसने जितना पीटा था। उतनी सजा मिल गई है। इसलिए उसे छोड़ दिया था। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद जब डीसीपी ईस्ट ने इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उसके बाद पुलिस ने फैसल को दोबारा अरेस्ट कर लिया। वीडियो में 29 सितम्बर 2023 की तारीख भी दिख रही है। समय शाम 4 बजकर 24 सेकेंड लिखा हुआ है। 41 सेकेंड के इस वीडियो में बाइक सवार एक शख्स आता है। एक कॉम्पलेक्स के बाहर कुछ बच्चे बैठे दिखते हैं। बाइक से आया शख्स गाड़ी खड़ी करने का बाद सामने मौजूद बच्चे को गाली-गलौज करते हुए दबोच लेता है। शख्स ने बच्चे पर 14 सेकेंड में नॉन स्टॉप ताबड़तोड़ थप्पड़ और लात-घूसों से पीटा है। ठोकरे मारी। सरेराह किशोर को बेरहमी से पीटता हुआ देखकर कुछ लोगों ने शख्स को रोकने का प्रयास करते हैं। तो वह उनसे से भी भिड़ने लगा। हालांकि लोगों ने बीच-बचाव करके बच्चे को बचा लेते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *