November 21, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में अपने खोये हुए बेटे को ढूंढने के लिए एक दंपत्ति दर दर भटक रहे हैं। दो महीने पूर्व उनका 10 साल का बेटा सचिन स्कूल से वापस आकर घर से निकला लेकिन दोबारा नहीं लौटा। माता-पिता ने ढूंढने का प्रयास किया। पुलिस थाने के चक्कर लगाए ,लेकिन अपने खोए हुए बेटे को पाने के लिए वह पिछले दो महीने से भटक रहे हैं। पिता ने बताया की बेटा संदिग्ध युवक के साथ जाता हुआ सीसीटीवी में कैद हुआ था। लेकिन पुलिस अभी तक केवल जांच में लगी हुई है।
पिता ने आरोप लगाया है कि पुलिस कह रही है की बताओ भइया किसे पकड़ना है। खुद पता कर लाओ कहां ढूंढने जाना है। शुक्रवार को पिता फिर पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंच और बेटे को ढूंढने के गुहार लगाई। पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पतरसा गांव के रहने वाले अजीत सिंह ने बताया की 21.7.2023 को उनका बेटा स्कूल से वापस आया और घर से निकाला ,लेकिन फिर वापस नहीं आया। उन्होंने बताया की 10 साल का बेटा सचिन प्राइमरी स्कूल में पढ़ता है। इसके बाद ढूंढने का प्रयास घर वालों ने किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पनकी थाना पुलिस के पास जाकर इसकी शिकायत की गई, तो एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें 21.7.2023 की शाम को ही 5 बजे सचिन किसी संदिग्ध के साथ जाता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद से पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अभी तक बेटा नहीं मिल सका।उन्होंने बताया कि किसी से भी आसपास उनका लड़ाई झगड़ा नहीं था,लगातार वह रिश्तेदारों के यहां भी पूछताछ कर रहे हैं और पता कर रहे हैं, लेकिन सचिन का कोई पता नहीं चला। शुक्रवार को पिता अजीत सिंह पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे ।उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह यहां आकर गुहार लगा चुके हैं। लेकिन अब तक सचिन का कुछ पता नहीं चला उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह थाने जाते हैं ,तो वहां की पुलिस कहती है की खुद ढूंढ कर बताओ तो जहां कहोगे साथ चलेंगे। सचिन की मां ने भी कहा की बस उन्हें और कुछ नहीं उनका बेटा वापस चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *