July 3, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में पुलिस कमिश्नरेट ने होली के त्यौहार को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से हो और लोग हंसी-खुशी रंग गुलाल गुलाल खेलें, लेकिन किसी ने रंग में भंग करने की कोशिश की या रंगों में गलत चीजों का इस्तेमाल किया तो उसकी खैर नहीं है। होली खेलने के तरीकों में या उसमें इस्तेमाल किए जाने वाली कोई ऐसी चीज जिससे किसी को नुकसान पहुंच सकता है, ऐसा करने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। होली का त्योहार शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से हो, इसके लिए कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने तैयारी पूरी कर ली है। कमिश्नरेट के अधिकारियों ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। जॉइंट पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र ने बताया की होली का त्योहार खुशियों के साथ मनाया जाए, लेकिन किसी तरह का ऐसा काम ना हो जो क्राइम की श्रेणी में आता हो ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा यह रंगों का त्योहार है। रंगों से ही खेला जाए तो बेहतर होगा। होली के मौके पर कुछ लोग गलत तरह से रंग की जगह अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करते हैं। जिनमें शीशा युक्त रंग या गोबर जैसी चीजों का इस्तेमाल होता है। ऐसी शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था और अराजकतत्वों पर नजर रखने के लिए फोर्स का डेप्लॉयमेंट किया गया है। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत शहर में लगे कैमरो  से भी चप्पे चप्पे की निगरानी रखी जाएगी। क्योंकि कानपुर में होली का त्योहार कई दिनों तक चलता है। इसलिए इसके लिए एक बैठक भी की गई है। यहां जुलूस भी निकाले जाते हैं। उसके रूट को लेकर भी जुलूस निकालने वाले लोगों से चर्चा की गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News