कानपुर। हनुमंत विहार थाने की पुलिस आशा नगर मोहल्ले में कारपेंटर की हत्या मामले का खुलासा करते हुए हत्या के आरोप में पिता को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने हत्या में प्रयोग किया जाने वाला हथियार बरामद किया। पुलिस का कहना है कि प्रॉपर्टी बेचने का विरोध करने की वजह से पिता ने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया। यह जानकारी शनिवार को पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीन्द्र कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के आशा नगर निवासी राकेश विश्वकर्मा है। आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का पटरा बरामद किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 20 जून की सुबह हनुमंत विहार थाने की पुलिस को आशा नगर निवासी राकेश विश्वकर्मा ने सूचना दिया था कि उसका बड़ा बेटा सुभाष विश्वकर्मा कमरे के अन्दर मृत पाया गया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान मामला संदिग्ध लगने की वजह से फील्ड यूनिट को भी बुलाया गया था। इस संबंध में मृतक की पत्नी नन्द कुमारी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की गई। जांच के दौरान हत्या का राज खुल गया और पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि पिता के बाद सुभाष विश्वकर्मा सबसे जिम्मेदार था, जो घर की प्रॉपर्टी बेचने का विरोध कर था। यह बात राकेश विश्वकर्मा को नागवार गुजरी और बेटे को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाकर घर में रखे लकड़ी के पटरी से हत्या कर दी और पुलिस को गुमराह करता रहा। हालांकि वह पूछताछ के दौरान टूट गया और उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
फ़ोटो। पिता ही निकला बेटे का कातिल, हत्या में प्रयोग किया जाने वाला हथियार बरामद