July 3, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर के विकास खंड सरसौल के बीआरसी में स्पेशल प्रोजेक्ट ऑफ इक्विटी के अंतर्गत पावर एंजिल सशक्तिकरण एंव नेतृत्व क्षमता का प्रशिक्षण ब्लाक की जूनियर स्कूल की शिक्षिकाओं को दिया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार वर्मा ने की। प्रयागराज सीमेट से प्रशिक्षण प्राप्त करके आयी एसआरजी बालिका शिक्षा अर्चना वर्मा ने बताया कि अब कक्षा 6,7,8 में पावर एंजिल बनायी जाएंगी। बालिकाओं के आत्मविश्वास में कैसे वृद्धि की जाए, इस सन्दर्भ में 6 कामिक बुक के माध्यम से समझाया गया कि बाहरी लुक पर ध्यान न देकर अपने अन्दर छिपी प्रतिभा एंव अपने आन्तरिक गुणों को तलाशने और उन्हें तराशने पर बल दिया जाए। अर्चना वर्मा ने बताया कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाना, जेंडर स्टीरियोटाइप मानसिकता को मिटाना, अभिव्यक्ति एंव नेतृत्व क्षमता के अवसर खोजना, बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा, संरक्षा पर चर्चा, परिचर्चा की गई। पुस्तिका प्रत्येक जूनियर विद्यालय में उपलब्ध कराई गई है, जो हमारी बालिकाओं को सुदृढ़, सबल एंव सक्षम बनाने में सहायक तथा उपयोगी साबित होगी। यूनिसेफ से सम्बद्ध प्रकाश अम्बेडकर ने जीवन  को कैसे सहज व सरल बनाया जाए पर चर्चा की। कार्यशाला को सफल बनाने के लिए अनुराग पाल ने जिम्मेदारी ली। इस कार्यशाला में डीआरजी भावना शर्मा, पूजा यादव, किरन श्रीवास्तव, नीमा श्रीवास्तव, संगीता, सुमन, लता सिंह, मधु सागर, सुषमा तिवारी, स्वालेहा अहमद, शबाना अन्जुम, माधुरी सिंह, इन्दिरा पाण्डेय, सुन्दर लाल आदि शिक्षक मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News