July 3, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में दहेज मे  पांच लाख रुपये व बाइक न मिलने पर युवक ने पत्नी को पीटने के बाद तीन तलाक दे दिया। पीड़ित महिला ने बजरिया थाने में पति समेत 10 अन्य ससुराल वालों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्नाव के नबीनगर निवासी मोहम्मद सईद की बेटी साहेबा फातिमा का विवाह कर्नलगंज के मोहम्मद वकार से चार साल पहले हुआ था। साहेबा ने बताया कि ससुराल वाले शादी के बाद से बाइक व पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे। आए दिन प्रताड़ित करते  थे। आरोप है ससुराल वालों के उकसाने पर पति वकार ने गाली-गलौज कर मारपीट की। पति ने तलाक देने की धमकी दी तो उसने 27 नवंबर को आईजीआरएस पर शिकायत थी। पुलिस की मध्यस्थता पर वकार मान गया था। कुछ समय बाद पति दोबारा मारपीट करने लगे और तीन तलाक देकर उसे भगा दिया। थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News