
संवाददाता।
कानपुर। नगर में चकेरी पुलिस ने हाईवे पर मवेशी लदे वाहनों से वसूली करने वाले एक गिरोह का भांडाफोड़ करके दो शातिरों को अरेस्ट किया है। ये गैंग हाईवे पर कार से चलता था और मवेशी लदे वाहनों को रोक कर उन्हें जेल भिजवाने की धमकी देता था। पशु क्रूरता और रोकथाम संगठन के साथ ही कथित पत्रकार बनकर वसूली के सिंडीकेट चला रहे थे।डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज के जीटीबी निवासी फैसल अली शनिवार को फतेहपुर पशु बाजार से मवेशी खरीदकर लोडर से ला रहे थे। फैसल का आरोप है कि रामादेवी हाईवे पर मीडिया लिखी डस्टर कार ने ओवरटेक करते हुए रोक लिया। मवेशी कहां से ले जा रहे हो…? इसकी परमीशन है कि नहीं…? पशु क्रूरता अधिनियम के तहत इस तरह से मवेशियों को ले जाने पर जेल भेजने की कार्रवाई कराने की धमकी देकर पांच हजार रुपए मांगा।विरोध करने पर आरोपित गाली-गलौज करने लगे। साथ ही जबदस्ती उनका वीडियो बनाकर फर्जी मुकदमें में जेल भिजवाने की धमकी दी। साथ ही पुलिस को सूचना देकर बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। इसी बीच मौका पाकर वसूलीबाज गैंग के दो शातिर मौके से फरार हो गए। जांच में वसूली का आरोप सही पाए जाने पर कार सवार उमेश भार्गव और रुपन वर्मा के खिलाफ रंगदारी, मारपीट और धमकी देने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गयी है। फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।