September 20, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के पनकी मंदिर में बुढ़वा मंगल को लेकर भक्तों की लंबी कतार देर रात से ही लग गई। मंदिर में भक्तों के दर्शन करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग लाइन से अलग-अलग गेटों पर पनकी मंदिर में व्यवस्थाएं बनाई गई। देर रात मंगला आरती के बाद दर्शन के लिए पनकी मंदिर के पट खोल दिए गए। सुबह 8 बजे तक मंदिर प्रशासन के अनुसार एक लाख से अधिक भक्तों ने दर्शन कर दिया है। मंदिर परिसर में जय श्री राम जय हनुमान के जयकारों की गूंज देर से ही सुनाई देने लगी। हजारों पुलिसकर्मी व्यवस्था को संभालने के लिए लगाए गए हैं। मंदिर परिसर के साथ ही मेला परिसर में भी सीसीटीवी कैमरा की निगरानी से व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है। नगर के प्राचीन मंदिर पनकी धाम मंदिर में देर रात 1:30 बजे मंगला आरती की गई। मंगला आरती के साथ हनुमान जी को भोग लगाकर भक्तों के दर्शन के लिए पट खोल दिए गए। पनकी मंदिर में सोमवार की रात से ही भक्तों की लंबी कतारें लग गई थी।पनकी महंत जितेंद्र दास ने बताया पनकी धाम मंदिर में बुढ़वा मंगल के अवसर पर लाखों लोग दर्शन करने पहुंचते हैं। मंदिर परिसर के आसपास बड़े मेले का आयोजन भी किया जाता है, उनकी सभी व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया गया था। देर रात से भक्त दर्शन कर रहे हैं। अनुमान लगाया जाए तो सुबह 8 बजे तक एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पनकी मंदिर में दर्शन कर लिया है। उन्होंने कहा की मंदिर में बुढ़वा मंगल के अवसर पर 3 लाख से अधिक भक्त दर्शन करते हैं। मंदिर प्रशासन की तरफ से सेवा दल के लोग लगाए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन की तरफ से भी सुरक्षा के साथ ही व्यवस्थाओं को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।पनकी धाम मंदिर में लाखों भक्त बुढ़वा मंगल दर्शन करने पहुंचे हैं। इसलिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी खास इंतजाम किए जाते हैं। मंदिर परिसर से लेकर मेले में 5000 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। पनकी धाम मंदिर के अलग-अलग गेटों पर एसीपी रैंक के अधिकारी की तैनाती की गई है। इसके साथ ही मंदिर परिसर से लेकर मिले में अलग-अलग जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरा वीडियो द्वारा निगरानी करने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *