
संवाददाता।
कानपुर। नगर के सचेंडी में एक महिला को पति की नशेबाजी और अय्याशी का विरोध करना भारी पड़ गया। आरोप है कि पति ने पहले उसे गिराकर बेरहमी से पीटा, इसके बाद उसके ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा दी। महिला गंभीर रूप से झुलस गई। परिवार के लोगों ने उसे हैलट में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। महिला ने मौत से पहले पति पर उसे जिंदा फूंकने का आरोप लगाया है। वहीं, वारदात के बाद पति फरार है। सचेंडी थाने की पुलिस मामले में आरोपी पति और ससुरालियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच कर रही है। उन्नाव में रहने वाले प्रकाश नारायण ने बताया कि बेटी संध्या (45 वर्ष) की शादी थाना सचेंडी कला का पुरवा निवासी अर्जून से करीब 16 साल पहले की थी। बेटी संध्या के दो बच्चे आख्या (15 वर्ष) और अभिनव (13 वर्ष) हैं। दामाद अर्जुन शादी के बाद से शराब का लती हो गया और उसका चाल चलन भी सही नहीं था। रोजाना घर में कलह करता था। कल उन्हें ससुराल पक्ष ने जानकारी दी की उनकी बेटी आग से झुलस गई है। वह आनन फानन में कानपुर आए और बेटी को पनकी अस्पताल में पाया। बेटी संध्या ने बताया कि पति ने उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर जला दिया है। आज हैलट में दर्द से कराह रही बेटी की इलाज के दौरान मौत हो गई है। संध्या की जेठानी सुमन ने बताया कि बुधवार को देर रात देवर अर्जुन के कमरे से चीखने चिल्लाने की आवाज आई तो वह देवर के कमरे में गई जहां देवरानी संध्या को आग की चपेट में देख कर चीखने लगी। किसी तरह आग पर काबू पाकर परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया और सचेंडी थाने की पुलिस को सूचना दी गई । झुलसी महिला के बयान दर्ज करने आलाधिकारी हैलट अस्पताल पहुंचे इसी दौरान गंभीर रूप से झुलसी महिला ने दम तोड़ दिया। डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि मजिस्ट्रेट भले ही महिला का बयान दर्ज नहीं कर सके, लेकिन परिवार के लोगों ने गंभीर हालत में महिला से बातचीत का एक वीडियो उन्हें सौंपा है। जिसमें महिला से पूछा कि तुम्हें पति ने जलाकर मार दिया। महिला ने हामी भरी है। वीडियो को भी जांच में शामिल किया गया है। इसके साथ ही हत्यारोपी पति की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।