September 20, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में सचेंडी थाना क्षेत्र की पुलिस और एसटीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर 8.600 किलो चरस के साथ दो तस्करों को अरेस्ट किया है। शातिर तस्कर नेपाल से चरस खरीदकर बिहार में तस्करी करते थे। एसटीएफ के इनपुट पर सचेंडी पुलिस ने बाइक सवार दोनों युवकों को चरस के साथ अरेस्ट कर लिया। पकड़ी गई चरस की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है।डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि 18 सितंबर को एसटीएफ यूनिट मुख्यालय लखनऊ को एक इनपुट मिला। सूचना मिली कि दो व्यक्ति बाइक से कानपुर देहात की तरफ से थाना सचेण्डी की ओर हाईवे से होते हुए जा रहे हैं। इनके पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ है। बाइक नंबर के आधार पर सचेंडी पुलिस ने बेरीकेडिंग लगाकर हाईवे पर चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान बाबा ढाबा सर्विस रोड सचेण्डी के पास सचेंडी पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार बैग लिए दो संदिग्ध युवकों को रोका तो भागने लगे, पुलिस ने घेराबंदी करके दबोच लिया। पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम सुखपुरा मुसहरी पट्टी थाना पडरौना जनपद कुशीनगर निवासी राहुल कुशवाहा और ग्राम आंट थाना रनिया जनपद कानपुर देहात निवासी उदयवीर सिंह बताया। दोनों के पीठ पर टंगे बैग की तलाशी ली गई तो अलग-अलग पैकेट में 8.600 किलो चरस बरामद हुई। मंगलवार को दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करके अरेस्ट कर लिया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। पूछताछ के दौरान दोनों तस्करों ने बताया कि हम लोग नेपाल से खरीद कर बिहार में रक्सौल के रास्ते होते हुए कानपुर बेंचने के लिए लेकर आ रहे थे। इससे पहले भी हम लोग कई बार अवैध मादक पदार्थ (चरस) लाकर बेंच चुके हैं। कानपुर से लेकर बिहार तक कई ठिकानों पर चरस तस्करी करते हैं। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। पुलिस अब दोनों के से मिले इनपुट के आधार पर तस्करों के सरगना को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *