संवाददाता।
कानपुर। प्रदेश में मौसम फिर बदल गया है। न्यूनतम तापमान में गिरावट से ठंड ने वापसी कर दी है। पहाड़ों से आ रही ठंड हवाओं ने गलन बढ़ा दी है। वहीं बिजनौर हिल स्टेशन देहरादून से भी ज्यादा ठंडा रहा। देहरादून का तापमान 6.5°C दर्ज किया गया, जबकि बिजनौर का तापमान 5.5°C रिकॉर्ड हुआ। इस बीच, हिमालय पर बने ताजा वेस्टर्न डिर्स्टबेंस की वजह से यूपी में 2 बाद बारिश हो सकती है। इसका केंद्र पूर्वांचल के शहर होंगे। इसके अलावा रात सर्द होने का सिलसिला फिर शुरू हुआ है। 24 घंटे में बागपत, बरेली, कन्नौज, कानपुर, मेरठ समेत 16 शहरों का रात का तापमान 10°C से कम दर्ज किया गया। सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया, ”प्रदेश में शुक्रवार को आगरा, आजमगढ़, गोरखपुर, जौनपुर, मैनपुरी, वाराणसी और प्रयागराज में बारिश हुई। जौनपुर में सबसे अधिक 1 मिमी. बारिश दर्ज की गई।” मौसम विभाग के मुताबिक प्रयागराज, वाराणसी, संतकबीर नगर, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र और गाजीपुर में बारिश की संभावना है। प्रयागराज, वाराणसी, संतकबीरनगर, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, गाजीपुर, चित्रकूट, ललितपुर, झांसी, हमीरपुर, महोबा, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, बलिया में बारिश के आसार हैं।मौसम विभाग ने बताया, ”जेट स्ट्रीम की हवाएं उत्तर भारत में समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर के औसत स्तर से ऊपर बनी हुई है। इसके चलते मैदानी भागों में भी तेज हवाएं चल रही हैं। अभी अगले 3 दिनों तक तेज हवाएं चलती रहेंगी। शनिवार को ये हवाएं जमीन से 10 से 12 किमी ऊपर से चलेंगी। यूपी में फरवरी के महीने में 3 बार बारिश हुई। 22 फरवरी तक 31% ज्यादा बारिश हुई। औसतन इस महीने में 12.6 मिमी. बारिश होती है, जबकि इस बार अब तक 16.5 मिमी. बारिश हो चुकी है।