
नागरिकता संशोधन कानून लागू होने पर पुलिस का रूट मार्च।
संवाददाता।कानपुर। केंद्र सरकार ने सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट यानी सीएए का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके साथ ही इस कानून की देशभर में चर्चा शुरू हो गई ।सीएए को हिंदी में नागरिकता संशोधन कानून कहा जाता है। इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश अफगानिस्तान से आए गैर- मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा। कानपुर में जैसे ही नोटिफिकेशन जारी हुआ उसके बाद शहर की सड़कों पर पुलिस का रूट मार्च शुरू हो गया। शहर की सद्भावना चौकी बेकनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत डीसीपी आरके गौतम पहुंच गए। इसके साथ ही तुरंत पैरा मिलिट्री फोर्स और पुलिस ने रूट मार्च शुरू कर दिया। यतीम खाने चौराहे से पुलिस रूट मार्च दादा मियां चौराहा से होता हुआ रूपम चौराहे की तरफ निकला। साल 2019 में सीएए और एनआरसी को लेकर कानपुर शहर में हिंसा हुई थी। इसको लेकर शहर के पुलिस अधिकारियों ने नोटिफिकेशन होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी । जॉइंट पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र ने पहले ही एनआरसी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के बंदोबस्त के बारे में बताया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था अफवाह फैलाने वालों को कतई छोड़ा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए टीम बनाई गई है। शहर की खुफिया पुलिस मुस्तैद कर दी गई है। शहर के अलग-अलग चौराहों पर थानों का फोर्स दिखाई दिया। सभी को निर्देश दिए गए हैं की विशेष सतर्कता बरती जाए। संवेदनशील इलाकों को विशेष तौर से चिह्नित किया गया है। सीसीटीवी और ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।