November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में  यातायात के लिहाज से अहम नरेंद्र मोहन सेतु अगले 25 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। बुधवार सुबह से नरेंद्र मोहन सेतु पर पीडब्ल्यूडी ने खराब एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलने का काम शुरू कर दिया है। पुल को 20 सितंबर से 14 अक्टूबर तक पुल की एक लेन को बंद कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता राकेश यादव के मुताबिक नरेन्द्र मोहन सेतु के एक्सपेंशन ज्वाइंट खराब होकर जोड़ उभर आए थे, इनको ठीक करने का काम शुरू किया गया है। पुल से गुजरते समय दोपहिया, तीन पहिया या चार पहिया वाहन सवारों को झटके लगते थे। इस समस्या को देखते हुए पीडब्ल्यूडी पुल के सभी 14 एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलने का कार्य 36 लाख रुपए से कर रहा है। नगर के व्यस्ततम पुलों में से एक नरेंद्र मोहन सेतु पर भारी ट्रैफिक रहता है। हैलट अस्पताल की वजह से यहां मरीजों और एंबुलेंस की बड़ी तादाद में आवाजाही होती है। पुल की एक लेन बंद होने से यातायात प्रभावित न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी तैनात किए गए हैं। हैलट की तरफ से आने वाले पुल को गोल चौराहा की तरफ डायवर्ट किया गया है।बजरिया व हर्ष नगर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन रॉयल क्लिफ (आरसी) होटल चौराहा से आगे नरेन्द्र मोहन सेतु की ओर नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन आरसी होटल चौराहा से बायें मुड़कर मोतीझील के अन्दर से कोकाकोला चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। गोपाला तिराहा/गैस्टोलीवर की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन स्वरूप नगर तिराहा से बायें से मुड़कर मोर्चरी कट से दाहिने यू-टर्न लेकर नरेन्द्र मोहन सेतु से आगे पालीवाल/मरियमपुर की ओर नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन नरेन्द्र मोहन सेतु के बाईं तरफ साइड से सर्विस रोड से गोल चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *