July 4, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन लोगों ने फांसी लगाकर जान दे दी । फीलखाना थाना क्षेत्र में एक सराफा कारीगर ने फांसी लगाकर जान दी है। वहीं दूसरी तरफ बिठूर और बाबूपुरवा में पत्नी से झगड़े के बाद दो लोगों ने फांसी लगाकर जान दी है। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीनों मामलों में किसी ने कोई आरोप नहीं लगाया है। फीलखाना थानाक्षेत्र के गोवर्धन अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-204 में रहने वाले सिद्धनाथ गुप्ता (53 वर्ष) सराफा कारीगर थे। चचेरे भाई सौरभ ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से व्यापार में घाटा होने के चलते कर्ज में डूब गए थे। इसके चलते अवसाद में चले गए थे। पत्नी नीतू बुधवार को भाई दूज होने की वजह से बेटी सिद्धवी को लेकर कुलीबाजार स्थित मायके गई थी। गुरुवार को एक कोरियर आया। कोरियर वाले ने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। अपार्टमेंट में सिद्धनाथ के चचेरे भाई सौरभ रहते हैं। कोरियर कंपनी वाला जानकारी पर उनके घर पहुंचा तो भाई की पत्नी ने दरवाजा खटखटाया तो वह खुल गया। उन्होंने अंदर जाकर देख तो एक दरवाजे की चौखट के सहारे सिद्धनाथ गुप्ता का शव लटक रहा था। सूचना के बाद फीलखाना पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिठूर थानाक्षेत्र के ब्रह्मनगर में रहने वाला नाविक गौरव पांडेय (24 वर्ष) ने पत्नी निशा पांडेय से झगड़े के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। छोटे भाई अक्कू पांडेय ने बताया कि बुधवार शाम करीब सात बजे वह शराब पीकर आए और पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। जिसके बाद वह कमरे में गया और गमछे से फांसी लगा ली। परिजनों ने बताया कि काफी देर तक वह जब बाहर नहीं आया तो दरवाजा खटखटाया। लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया। कमरे के भीतर गौरव का शव फांसी पर लटका मिला। सुसाइड के बाद के बाद मां बीनू व दादी चमेली रो-रो कर बेहाल हो गईं। बाबूपुरवा थानाक्षेत्र में बगाही निवासी वीरेंद्र सरोज (30 वर्ष) ने बुधवार देर रात पत्नी अर्चना से किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद कमरे में जाकर दुपट्टे से फांसी लगा ली। मौसेरे भाई बबलू ने बताया कि उन्होंने झगड़ा होने के बाद दोनों को अलग-अलग किया। इसके बाद वह घर चले गए। उन्हें देर रात पता चला कि वीरेंद्र ने अपनी जान दे दी। घटना के बाद बेटे अंश का रो-रोकर बुरा हाल है। बाबूपुरवा पुलिस ने जांच-पड़तला के बाद शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News