
संवाददाता।
कानपुर। नगर में सोमवार को नगर निगम सदन की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। नगर निगम सदन की बैठक शुरू होते ही महापौर ने सदन में बैठे पार्षद अरुण गर्ग के प्रतिनिधि संदीप अग्रवाल को बाहर भगा दिया। यही नहीं सदन में झाड़ू लेकर आई किदवई नगर ओ ब्लॉक सब्जी मंडी वार्ड की पार्षद शालू कनौजिया को महापौर प्रमिला पांडेय ने 6 माह के लिए सदन से निलंबित कर दिया। पार्षद ने वार्ड में सफाई कर्मचारी ना होने की शिकायत की। पार्षद ने ऐलान किया कि जब तक सफाई कर्मचारी नहीं मिलेंगे तब तक वह अपने वार्ड में गली-गली में स्वयं झाड़ू लगाएंगी। बीजेपी पार्षद सौरभ देव और बीजेपी पार्षद कैलाश पांडेय ने माहौल गर्म कर दिया। हॉट मिक्स प्लांट सड़क के टेंडर को लेकर झड़प शुरू हो गई। पार्षद 31 करोड़ के टेंडर को निरस्त करने पर अड़े रहे। सदन में चुनाव के पहले टेंडर निरस्त करने पर गहन चर्चा हुई।