September 20, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में आम जनता को ईईएसएल और नगर निगम के बीच चल रहे विवाद का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। मोहल्ले की बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट की वजह से खतरे को भांपते हुए नगर में एक महिला पार्षद बिना किसी की परवाह किए हुए सीढ़ी लगाकर खंभें पर चढ़ गईं और बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को ठीक करना शुरू कर दिया। पार्षद ने कहा कि रात होते ही क्षेत्र की गलियों में अंधेरा छा जाता है, लोगों रात में निकलने में डरने लगे हैं। महिला पार्षद का दावा है कि उन्होंने पहले दिन बंद पड़ी 10 स्ट्रीट लाइट्स को ठीक किया है। सीढ़ी लगाकर खंभे पर चढ़ने वाली यह महिला पार्षद वार्ड 14 जूही बम्बूरहिया से आने वाली शालू कनौजिया हैं। महिला पार्षद का कहना है कि उनके वार्ड में 200 से ज्यादा लाइटें बंद पड़ी हुई हैं, इन्हें ठीक कराने के लिए उन्होंने नगर निगम के मार्ग प्रकाश विभाग में अब तक कई शिकायतें की हैं, लेकिन अफसर सुनने को तैयार नहीं हैं। पार्षद ने कहा कि नगर निगम अधिकारियों ने इस समस्या को अनसुना कर दिया है, तब उन्होंने खुद ही अपने वार्ड की लाइटें सही करने का निर्णय लिया। महिला पार्षद का कहना है कि बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स की वजह से रात के अंधेरे में हमेशा दुघर्टना का भय बना रहता है। इसी को देखते हुए गुरुवार को उन्होंने सीढ़ी मंगाई और खुद बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को ठीक करने में जुट गईं। महिला पार्षद को बिजली के पोल पर चढ़ा देखकर यहां पर राहगीरों का भी जाम लग गया। उन्होंने कहा कि अगर नगर निगम अधिकारी नहीं सुनेंगे तो वह खुद अपने वार्ड की सारी बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को ठीक करेंगी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नगर निगम का अमला स्ट्रीट लाइट ठीक करने में जुट गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *